डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
बेसिक शिक्षा विभाग अमरोहा के परिषदीय विद्यालयों में नामंाकित छात्र-छात्राओं की क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारम्भ राजकीय इण्टर कॉलेज के मिनी क्रीड़ा स्टेडियम में उदयगिरी गोस्वामी जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पाटी , शिक्षक विधायक डॉ हरि सिंह ढिल्लो, मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र, डॉ. मोनिका जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
खेलों में सरकार के योगदान पर रोशनी डाली
कार्यक्रम में सरस्वती वन्दना खाईखेड़ा की छात्राओं द्वारा तथा स्वागत गीत का गायन के0जी0बी0 धनौरा की छात्राओं द्वारा किया गया। शिक्षक विधायक डॉ.हरि सिंह ढिल्लो द्वारा सरकार द्वारा खेलो के विकास पर सरकार द्वारा किये जा रहे कार्याे पर प्रकाश डाला गया। अपने उद्बोधन में उन्होने कहा कि जब से सरकार द्वारा खेलो इण्डिया का प्रारम्भ किया गया तब से भारतवर्ष में गांव-गांव से छुपी हुई प्रतिभायें बाहर आ रही है इसका जीता जागता उदाहरण अभी हॉल ही में सम्पन्न हुए एशियन गेम्स में भारत के द्वारा 28 गोल्ड के साथ कुल 107 पदक अपने नाम किये हैं। जिलाध्यक्ष उदयगिरी गोस्वामी ने कहा कि सरकार द्वारा विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्याे, शिक्षको के वेतन भुगतान, अवकाश आदि के लिए पारदर्शी व्यवस्था बनाये जाने तथा शिक्षकों के हित के लिए सरकार द्वारा किये जा रहे कार्याे पर प्रकाश डाला गया।
मीनी क्रीड़ा स्टेडियम को जमीन की दरकार
मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र द्वारा प्रत्येक 03 माह में इस प्रकार की खेल प्रतियोगिता आयोजित कराने तथा विकास खण्ड में मीनी क्रीड़ा स्टेडियम के लिए निर्विवाद भूमि उपलब्ध होने पर प्रस्ताव शासन को उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया साथ ही छात्र-छात्राओं के जीवन में खेल के महत्व पर प्रकाश डाला।
विकास खण्ड स्तर पर आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं की जनपद स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर 50 मी0 तथा 10 मी0 प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मौ0 फैज संविलियन विद्यालय ढयोटी द्वारा प्राप्त किया गया। 200 मीटर एवं 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान मौ0 जकी संविलिय विद्यालय ढयोटी द्वारा प्राप्त किया गया। लम्बी कूद में राजन राज सं0वि0 भीकनपुर मूंढा द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया। कबडडी में प्रा0वि0 मिठनपुर तथा खो-खो में प्रा0वि0 जब्बारपुर की टीम द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया।
प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग में 50 मी0 की दौड़ में नवया प्रा0वि0 तिगरिया नादिर शाह, 100 मी0 दौड़ में करिश्मा प्रा0वि0 रहरई, 200 मीटर दौड़ में अक्शा प्रा0वि0 मिठनपुर कलॉ 400 मी0 दौड़ में फिजा प्रा0वि0 टोकरा पटटी द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया। लम्बी कूद में अनम सं0वि0 ढयोटी द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया। खो-खो में प्रा0वि0 जब्बारपुर की टीम द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया।
ब्लॉक स्तर पर प्रथम द्धितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दिव्यांग छात्र-छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता भी आयोजित करायी गयी जिसमें दिव्यांग छात्र-छात्राओं की 50 मी0 एवं 100 मी0 दौड़, रस्सकशी, कुर्सी दौड़ एवं अन्ताक्षरी आदि प्रतियोगिता आयोजित करायी गयी।
बीएसए डॉ. मोनिका ने किया सम्मानित
खेलो के समय बी0एस0ए0 डॉ. मोनिका ने समस्त छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए मण्डल स्तर एवं राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन करने हेतु आग्रह किया तथा प्रत्येक अपेक्षित सहयोग हेतु आवश्वस्त किया गया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण किया जा रहा है तथा शिक्षकों की जो भी समस्या है उनके सम्बन्ध में किसी भी कार्यालय दिवस में विद्यालय समय के उपरान्त कार्यालय में उपस्थित होकर अपनी समस्या से अवगत कराया जा सकता है। विद्यालयों में शैक्षिक वातावरण के साथ खेलो के विकास में उनके द्वारा हर सम्भव मदद दिये जाने का आश्वासन दिया गया।
इस अवसर पर समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, डीसी एवं कार्यालय बीएसए स्टाफ, शिक्षक नेता और संबंधित टीचर्स मौजूद रहे।