डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
मिनी स्टेडियम अमरोहा में दो दिवसीय जनपद स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन हुआ। बंसत, मीनाक्षी, फैज और अमन चैंपियन अपने-अपने वर्ग मंे चैंपियन बनें।
बीएसए डॉ. मोनिका ने पुरस्कृत किया
जिसमें परिषदीय विद्यालयों के जनपद अमरोहा के सभी ब्लाक की खेलकूद प्रतियोगिता के विजेता बच्चों ने प्रतिभाग किया। समस्त खेल प्रतियोगिताएँ जिला व्यायाम शिक्षक अनिल कुमार के निर्देशन में सम्पन्न की गईं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ मोनिका ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए खेलों के समापन की घोषणा की। जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता
प्राथमिक स्तर बालक वर्ग की व्यक्तिगत चैंपियनशिप मौ. फैज ब्लाक धनौरा व प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग की चैंपियनशिप अनम ब्लाक धनौरा ने जीती।
जूनियर स्तर बालक वर्ग की व्यक्तिगत चैंपियनशिप बसंत कुमार ब्लॉक अमरोहा व जूनियर स्तर बालिका वर्ग की व्यक्तिगत चैंपियनशिप मीनाक्षी ब्लॉक अमरोहा के नाम रही। प्राथमिक स्तर बालक वर्ग की चैंपियनशिप ब्लॉक अमरोहा व प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग की चैंपियनशिप ब्लाक धनौरा ने जीती।
ओवरऑल चैंपियनशिप ब्लॉक अमरोहा के नाम
प्राथमिक स्तर व जूनियर स्तर की चैंपियनशिप ब्लॉक अमरोहा ने जीती। जनपद स्तरीय खेलों की ओवरऑल चैंपियनशिप 404 अंकों के साथ ब्लॉक अमरोहा के नाम रही व ब्लॉक धनौरा 294 अंकों के साथ उप विजेता रहा।
आज की प्रतियोगिताओं के जूनियर स्तर कबड्डी बालक,बालिका वर्ग में ब्लाक धनौरा विजेता रहा। जूनियर स्तर बालक, बालिका खो खो प्रतियोगिता में ब्लॉक अमरोहा विजेता रहा, जिमनास्टिक प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय नजरपुर खुर्द ब्लॉक अमरोहा विजेता रहा, पी.टी व योगा में ब्लॉक जोया विजेता रहा, लोकगीत और रिले रेस में ब्लॉक अमरोहा विजेता रहा। जूनियर स्तर लंबी कूद बालक वर्ग में नावेद ब्लाक धनौरा, बालिका वर्ग में खुशबू ब्लॉक अमरोहा विजेता रहे, ऊंची को बालकर वर्ग में संदीप ब्लॉक अमरोहा व मीनाक्षी ब्लॉक अमरोहा विजेता रहे, लोक नृत्य में ब्लॉक अमरोहा विजेता रहा।
ये रहे उपस्थित
इस खेल प्रतियोगिता में खण्ड शिक्षा अधिकारी भारत भूषण त्यागी, सोनू कुमार, अरूण कुमार, राजकुमार, विजय चौहान, आरती गुप्ता, प्रकाश चंद, जिला समन्वयक प्रशांत कुमार, सत्यवीर सिंह, मनोज कुमार, ज्योति शेखर, व्यायाम शिक्षक राजदीप सिंह, पुरूजीत सिंह, सुमित कुमार, वैभव गुप्ता, सोनू कुमार, जोगिंद्र सिंह, राज्य पुरस्कृत शिक्षक राघवेन्द्र सिंह, राज्य पुरस्कृत शिक्षिका/एसआरजी हेमा तिवारी, विकास चौहान, यशपाल सिंह,मुकेश चौधरी, देवराज सिंह, सुशील नागर,विपिन चौहान,इमरान पाशा, शाहनवाज खान,जमशेद शरीफ,,पृथ्वी सिंह, महेश कुमार, रेनू वड्डा, विकास चौधरी, सुमित चौधरी, परवेज खान,ओमकारी गुर्जर, लुकमान उद्दीन,मतीन अहमद,जयदीप, आदित्य, पंकज आर्य, योगेश कुमार, लोकेश आर्य, आकाश गुप्ता, नदीम, सुशील शर्मा, कावेंद्र, सुनील, यूनुस अली,रजनीश, दुर्गेश कुमारी, डॉ. रमा रस्तोगी, मृणालिनी सिंह, विरेंद्र सिंह,अरविंद सिरोही, विवेक शर्मा, अरुण कुमार, लक्ष्मण यादव आदि उपस्थित रहे।