डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
18 दिसम्बर को धनौरा के ब्लू बर्डस् इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में अन्तरराष्ट्रंीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान अयोध्या, संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित श्रीराम नृत्योत्सव का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का आरम्भ डीएम राजेश त्यागी, अपर जिलाधिकारी मायाशंकर यादव, जिला सूचना अधिकारी
सुभाष चंद्र, डॉ0 पंकज दर्पण, श्रीमति शशि त्यागी, कार्तिकेय संस्था, मुरादाबाद, श्रीमति मीना आर्या, श्री अनिल अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, श्रीमति राखी अग्रवाल, वैभव अग्रवाल, श्रीमति मोनिका अग्रवाल, निलांशु अग्रवाल, श्रीमति अंजली दुबे ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस कार्यक्रम को ब्लू बर्डस् इंटरनेशनल स्कूल के छात्रांे द्वारा प्रारम्भ किया गया, श्रीराम पर आधारित
अनेकों प्रस्तुतियाँ की गई। जिनमे ं श्रीमति चंद्रिका अग्रवाल द्वारा कथक नृत्य, डॉ0 राज नन्दिनी द्वारा
शास्त्रीय गायन के रूप में श्रीराम स्तुति एवं राम भजन तथा कथक नृत्य नाटिका, निधि मदान द्वारा प्रस्तुत की गई। साथ ही आयुषी यादव द्वारा एक गीत में ही सम्पूर्ण रामायण का भी नाट्य मंचन किया गया। दो छोटी बालिकाओं ओजस्वी और श्रद्धया द्वारा भी अत्यन्त मनमोहक नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई।
कार्यक्रम में डीएम ने स्कूल स्पोर्टस मीट के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का समापन भी श्रीराम की भव्य झाँकी एवं राम आरती द्वारा किया गया।
इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक राहुल अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया। छात्र-छात्राएँ और सचिन धारीवाल, दिग्विजय सिंह, आदि शिक्षकगण आदि उपस्थित रहे। संचालन डॉ. यतींद्र कटारिया ने किया।