डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
भारतीय मानक ब्यूरो गाज़ियाबाद शाखा द्वारा दो दिवसीय मेंटर्स ट्रेनिंग का आयोजन अभिनंदन होटल, अमरोहा में किया गया, जिसका उद्देश्य अमरोहा जिले के विज्ञान विषय के शिक्षकों को भारतीय मानक ब्यूरो के द्वारा संचालित स्टैंडर्ड क्लब की स्थापना और उसके सुचारू चलन को सुनिश्चित करना था।
भारतीय मानक ब्यूरो का आयोजन
इस कार्यक्रम में गाज़ियाबाद शाखा के अंतर्गत अमरोहा से आए विभिन्न विद्यालयों के अध्यापकांे व अध्यापिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर सभी मुद्दों पर खुली चर्चा की। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक पीके त्यागी, जिला समन्वयक मदन पाल सिंह,’ भारतीय मानक ब्यूरो, गाज़ियाबाद शाखा के ज्वाइंट डायरेक्टर दिव्यांशु यादव, असिस्टेंट डायरेक्टर हरीश मीणा, बीआईएस की ओर से जिला समन्वयक राजीव कुमार वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
मानक लेखन के प्रारूप को समझाया
इसके उपरांत आयुष राज ने कार्यक्रम में आए शिक्षकों का स्वागत किया और कार्यक्रम की रूपरेखा को बताया। दिव्यांशु यादव, हरीश मीणा, प्रियांशु ने विभिन्न प्रकार के प्रेजेंटेशन के माध्यम से शिक्षकों को ’भारतीय मानक ब्यूरो के द्वारा संचालित कार्यों एवं मानकों के निर्धारण, मानकीकरण और गुणवत्ता प्रबंधन, दैनिक जीवन में घटित विज्ञान विषय के साथ मानकों का संबंध, स्टैंडर्ड क्लब के उद्देश्य एवं महत्व तथा मानक लेखन के प्रारूप’ के बारे जानकारी देते हुए शिक्षकों को प्रशिक्षित किया।
दूसरे दिवस में भारतीय मानक ब्यूरो से आए ज्वाइंट डायरेक्टर विक्रांत, एवं असिस्टेंट डायरेक्टर हरिओम मीणा ने पहले दिन बताए सभी टॉपिक का संक्षिप्त में पुनः चर्चा की तथा मानक लेखन की बारीकियों को बताकर सभी शिक्षकों को 10 ग्रुप में बाँट कर मानक लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई।
प्रतियोगिता के विजेताओं को मुख्य अतिथि अश्वनी कुमार मिश्र मुख्य विकास अधिकारी व पारुल सिसोदिया जिला पंचायत राज अधिकारी ने सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्टैंडर्ड प्रोमोशन कंसुल्टेंट विश्वेन्द्र तँवर, सूरज व राजू नेयोगदान दिया। कार्यक्रम में शामिल सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र देकर समापन किया ।