डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
राज्य अध्यापक पुरस्कार सहित विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों से अलंकृत अंतरराष्ट्रीय हिंदी सेवी प्रखर वक्ता व कुशल लेखक डॉ यतीन्द्र कटारिया विद्यालंकार की नई पुस्तक हिंदी का विश्व विस्तार का समारोह पूर्वक भव्य विमोचन केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने किया । गौरतलब है कि इससे पूर्व गत 17 फरवरी को सुदूर देश फिजी के नादी शहर में आयोजित 12 वें विश्व हिंदी सम्मेलन में श्री कटारिया की पुस्तक सात समंदर पार हिंदी का भव्य विमोचन किया गया था ।राज्यपाल ने अपने संबोधन में डॉ कटारिया के योगदान को सराहाते हुए आशीर्वाद दिया।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदी के संवर्धन एवं सांस्कृतिक व साहित्यिक गतिविधियों के लिए निरंतर सक्रिय जनपद के गौरवशाली शिक्षक डा. यतीन्द्र कटारिया की कृति हिंदी के विश्व विस्तार के समारोह पूर्वक विमोचन के अवसर पर केरल के महामहिम राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने डॉक्टर कटारिया की उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके योगदान की सराहना की तथा कहा कि पितृवत उनका स्नेह और आशीर्वाद सदैव उनके प्रति बना रहेगा।
यतीन्द्र को विश्व हिंदी सेवा सम्मान
वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित महामहिम राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के अभिनंदन समारोह तथा डा. यतीन्द्र कटारिया की पुस्तक हिंदी के विश्व विस्तार के विमोचन समारोह के अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति तथा समूह चौयरमेन डॉक्टर सुधीर गिरी प्रति कुलाधिधिपति डॉ राजीव त्यागी एवं कुल सचिव द्वारा डॉ यतीन्द्र कटारिया के व्यक्तित्व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए हिंदी के संवर्धन में उनके योगदान को दृष्टिगत रखते हुए उन्हें विश्व हिंदी सेवा सम्मान से अलंकृत किया ।
कटारिया के निमंत्रण पर जनवरी में आएंगे राज्यपाल
समारोह में डा. यतीन्द्र कटारिया ने महामहिम राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से अनुरोध किया कि जनवरी 2024 के प्रथम पखवाड़े में विश्व हिंदी मंच अखिल भारतीय साहित्य परिषद अमरोहा तथा श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय के संयुक्त सत्तावधान में वसुधैव कुटुंबकम अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी व विश्व विभूति सम्मान समारोह का आयोजन निर्धारित किया गया है जिसमें वह अपने आगमन की स्वीकृति प्रदान करें। राज्यपाल ने सहर्ष अपने आगमन की स्वीकृति प्रदान करते हुए कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी ।