डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
अमरोहा ब्लाक के कंपोजिट स्कूल के शिक्षक जितेन्द्र यादव के होनहार बेटे विद्यांशू ने टीजीटी इंग्लिश के पद पर केंद्रीय विद्यालय सिरसिल्ला में ज्वाइन किया।
पूर्व माध्यमिक जूनियर शिक्षक संघ अमरोहा के पूर्व जिलाध्यक्ष जितेंद्र यादव के पुत्र विद्यांशू कुमार की केंद्रीय विद्यालय में टीजीटी इंग्लिश टीचर में नियुक्ति हुई है। विद्यांशू का सपना था कि वह केवीएस टीचर बने। उस सपने को साकार करने में उसकी मेहनत रँग लाई है और विद्यांशू का मार्गदर्शन करने में उसकी मामीजी का हाथ रहा कि तुम बीएड करो जिससे कि तुम्हारे लिए सारे रास्ते खुल सकते हैं। तैयारी तो विद्यांशु प्राइमरी शिक्षक बनने की कर रहा था क्योंकि उस समय सुप्रीम कोर्ट का फैसला नहीं आया था जिससे बीएड को प्राइमरी भर्ती से बाहर कर दिया गया हैं लेकिन उसके एक मित्र से उसे पहले टीजीटी की तैयारी करने के लिए प्रोत्साहित किया जिसके फलस्वरूप उसने तैयारी की और चयनित हो गया।
कक्षा 5 प्राथमिक विद्यालय लकड़ा से पास की 6 से 12 जीपीएस एकेडमी भजनपुरी से इंग्लिश मीडियम में पास किया और फिर बीए एवं बीएड जनता डिग्री कालेज नूरपुर से किया है बाकी सब तैयारी घर पर ही की है।
विद्यांशू के चयन पर उन्होंने रिश्तेदारों ने घर आकर बधाई दी और खुशी मनाई।