डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश(सनशाइन न्यूज)
उ0प्र0 सेवानिवृत्त बे0शि0 कल्याण परिषद शाखा अमरोहा के विवादों पर पटाक्षेप। प्रदेश नेतृत्व पर्यवेक्षण में बने गजराम सिंह यादव अमरोहा के जिलाध्यक्ष।
गजस्थल में हुआ आयोजन
8 दिसंबर को उ0प्र0 सेवा निवृत्त बे0शि0 कल्याण परिषद शाखा जनपद अमरोहा के प्रतिनिधि सम्मेलन व चुनाव कार्यक्रम में अमरोहा के गजस्थल गाँव में माँ काली मंदिर प्राँगण में आयोजित हुआ। प्रतिनिधि सम्मेलन में श्री गजराम सिंह यादव को जिला अध्यक्ष व श्री हरिओम शर्मा को जिला महामंत्री पदों पर सर्व सम्मति से निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। इस कार्यक्रम को विधिवत प्रदेश नेतृत्व द्वारा तिथि देते हुए अपनी संस्तुति प्रदान की थी।
कार्यक्रम को सम्पन्न कराने हेतु स्वयं प्रदेश महामंत्री गुलाब चन्द्र तिवारी अमरोहा में उपस्थित रहे। तथा उनके साथ अभयराम सिंह (बिजनौर) व रमाशंकर यादव (सिद्धार्थ नगर) की देखरेख में लोकतांत्रिक विधि से सम्पन्न हुआ। इसी के साथ जिले में चल रही संयोजन व्यवस्था भी समाप्त हो गई।
सेवानिवृत्त शिक्षकों के हितों का सर्वोपरि
जिला अध्यक्ष गजराम सिंह यादव व महामंत्री हरिओम शर्मा को प्रदेश महामंत्री श्री तिवारी ने विधिवत शपथ ग्रहण कराई। इससे पूर्व आयोजन समिति द्वारा सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्मृति स्वरूप भेंट देकर स्वागत किया गया। श्री तिवारी जी ने अपने उद्बोधन में सेवानिवृत्त शिक्षकों के हितों में किए गए सभी कार्यों को मंच से बताया।
पूर्व जिला संयोजक श्योनाथ सिंह प्रजापति ने अपने उद्बोधन में शिक्षकों की समस्याएं रखते हुए प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। धर्मपाल सिंह चौहान ने पेंशन बढ़ोत्तरी को 65 वर्ष की आयु से दिए जाने और राशिकरण कटौती को 15 के स्थान पर 12 वर्ष में बंद करने आदि को उकेरा।
सभागार में जनपद के छहों ब्लाकों के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व मंत्री तथा संयोजन समिति के सदस्य के साथ जनपद के प्रत्येक ब्लाक से अन्य संगठन प्रेमी व ब्लाक अमरोहा के अन्य शिक्षक गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महेन्द्र सिंह राजपूत और अध्यक्षता देवेन्द्र पाल शर्मा ने की।