डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
रोटरी क्लब अमरोहा द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन नगर स्थित जे0 एस0 हिन्दू इण्टर कॉलेज अमरोहा में किया गया।
चिकित्सा शिविर का शुभारंभ अपर जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह तथा समाज सेवी और प्रबंधक जे0 एस0 हिन्दू कॉलेज अनिल स्वरूप टण्डन ने फीता काटकर किया। शिविर में हार्ट एवं सांस रोग विशेषेज्ञ डॉ0 राहुल अग्रवाल, डॉ0 दुष्यंत सिंह सोलंकी, डॉ0 नेहा गर्ग ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में लगभग 145 मरीज देखे गए। शिविर में लिपिड प्रोफाइल, ब्लड शुगर, नसों की जांच तथा ईसीजी की जांच बिल्कुल फ्री की गई, तथा मरीजों को दवाइयां बिल्कुल फ्री दी गईं।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने कहा कि रोटरी क्लब अमरोहा ने निशुल्क चिकित्सा शिविर लगा कर आम जन के लिए बहुत ही पुनीत कार्य किया है।
अनिल स्वरूप टंडन ने कहा कि रोटरी सदैव दुसरो की मदद और सहयोग की भावना से काम करता है।
क्लब अध्यक्ष डॉ0 जी0 पी0 सिंह ने कहा कि रोटरी क्लब प्रतिवर्ष निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाता है। आज ओम नर्सिंग होम के सौजन्य से रोटरी क्लब के नेतृत्व में आयोजन किया गया।
इस अवसर पर डॉ0 सरल राघव, अमित मोहन गोयल, विशाल गोयल, अजय चतुर्वेदी, कुंवर विनीत अग्रवाल, अर्पित खंडेलवाल, संजय मालीवाल, स0 चरणजीत सिंह, नरेश सिद्धू, रजत माहेश्वरी, आशीष गोयल, निमित सक्सेना, अभय आर्य, नितिन तोमर, डॉ0 शिव शंकर यादव, अंकित कुमार, अजय कुमार सहित स्काउट के वॉलंटियर्स मौजूद थे।