डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने हसनपुर के नया गांव तरौली पहुंचकर एसडीएम बनी बेटी निधि को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया और मुंह मीठा कराया।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ गंगेश्वरी के ब्लॉक अध्यक्ष रामवीर सिंह ने बताया कि परिषदीय और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय से शिक्षा ग्रहण कर बेटी .निधि ने उत्तर प्रदेश पीसीएस की परीक्षा में 39 वीं रैंक प्राप्त कर पहले ही प्रयास में एसडीएम के पद पर अपना चयन प्राप्त किया है। यह बेसिक शिक्षा विभाग के लिए बड़ी उपलब्धि हैं। बेटी की सफलता से बेसिक शिक्षा में कार्यरत शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं में खुशी की लहर है। एसडीएम बन कर बेटी ने आम जनता को यह संदेश दिया है कि सरकारी विद्यालयों में पढाई कर सिविल परीक्षा में आसानी से सफलता प्राप्त की जा सकती हैं।
इस उपलब्धि से बेसिक शिक्षा विभाग में खुशी का माहौल है और एसडीएम बनकर .निधि ने बेसिक शिक्षा का जो मान बढ़ाया है वह वास्तव में काबिले तारीफ़ है।
इस अवसर पर महेंद्र सिंह आर्य, वरिष्ठ शिक्षक जयवीर सिंह, सुरेश सिंह,प्रकाश सिंह,बबलू गौतम,धर्मवीर सिंह, करनपाल,गंगासरन सिंह, महिपाल सिंह, देवराज सिंह, सुरेश गौतम, सुशील भगत आदि मौजूद रहे।