डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
20 जनवरी 2024 को स्वीप के तत्वावधान में आज जेएस हिंदू इंटर कॉलेज अमरोहा के छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता के लिए एक विशाल रैली निकाली।
रैली का शुभारंभ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उप जिलाधिकारी अमरोहा श्रीमती प्रतिभा सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली में स्काउट्स, एनसीसी और एनएसएस के वॉलिंटियर सहित लगभग 700 से अधिक छात्र छात्राओं ने मतदाता जागरूकता से संबंधित स्लोगन और तख्तियां लिए हुए तथा मतदाता जागरूकता के नारे लगाते हुए मंडी चौब, बड़ा बाजार, कोतवाली बसवानगंज, मच्छरटा आदि क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए मतदाताओं को जागरूक किया। रैली का समापन जेएस हिंदू इंटर कॉलेज अमरोहा में हुआ।
रैली का शुभारंभ करते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रतिभा सिंह ने छात्र छात्राओं तथा आमजन से आह्वान किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में सभी मतदाता जिनके वोट बन चुके हैं, वह निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर के अपने मत का प्रयोग करें तथा अपने परिजनों व आसपास के मतदाताओं को भी अधिक से अधिक संख्या में आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान करने के लिए प्रेरित करें ताकि एक अच्छी एवम कल्याणकारी सरकार का गठन हो सके।
प्रधानाचार्य डॉक्टर जी पी सिंह ने कहा कि कोई भी मतदाता वोट डालने से वंचित नहीं रहना चाहिए। इस बार हमारे जनपद का नाम गत वर्षाे की भांति प्रदेश में सर्वप्रथम रहना चाहिए और इसमें हम सब की सामुहिक जिम्मेदारी है की शत प्रतिशत मतदान करें और कराएं। रैली का शुभारंभ करने से पहले श्रीमती प्रतिभा सिंह ने मतदाता सेल्फी पॉइंट पर छात्राओं के साथ सेल्फी खिंचवाई और छात्राओं को लोकतंत्र के कर्तव्य के बारे में अवगत कराया।
इस अवसर पर डॉ राजवीर सिंह राजेश कुमार राजपूत, मधुलिका गुप्ता, डॉक्टर शिव शंकर यादव, अनिल कुमार, राजवीर सिंह, रजा इमाम, डॉ वी के शुक्ला, मनोज कुमार, करतार सिंह, शंभू नाथ कश्यप, अंकित कुमार, पुष्पेंद्र यादव, अवधेश कुमार राधेश्याम, प्रशान्त कुमार, श्यामधरपाल, सावित्री देवी, नैंसी शर्मा, विदुषी तोमर, राजेश कुमार, प्रमोद, कुमेर सिंह आदि समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।