डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने 10 जनवरी को साथलपुर और गुरेठा गौशाला का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने गौशाला संरक्षक से कितने गौवंश गौशाला में संरक्षित हैं बीमार पशु खली चोकर हरा चारा भूसा की उपलब्धता ठंड के दृष्टिगत पशुओं को काऊ कोट की व्यवस्था सहित विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी ली। जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी गौ वंश गौशाला में बीमार नहीं रहना चाहिए जिस डॉक्टर की ड्यूटी लगाई गई है वह कम से कम दो बार दिन में चेक करें । बीमार पशुओं को गौशाला से अलग रखकर उनका समुचित इलाज किया जाए।
हरा चारा भूसा के साथ अवश्य मिलाकर दिया
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक गौशाला को गायों के लिए हरा चारा भूसा के साथ अवश्य मिलाकर दिया जाए साथ ही साथ चारे में खली चोकर भी मिलाया जाए । भूसे के साथ खली चोकर और हरा चारा मिलाकर दिए जाने में किसी प्रकार के लापरवाही ना किया जाए । जिलाधिकारी ने भूसे के साथ हरा चारा और खली चोकर मिलाए जाने का परीक्षण भी किया केवल सूखा भूसा देखकर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी पर नाराजगी व्यक्ति की । जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जो गौवंश बाहर घूम रहे हैं अभियान चला कर उनको गौशाला में संरक्षित किया जाए । यह सुनिश्चित किया जाए की कोई भी गौवंश बाहर टहलता ना मिले।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र अपर जिलाधिकारी न्यायिक माया शंकर यादव खंड विकास अधिकारी हसनपुर सहित अन्य मौजूद रहे।