डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने सभी नागरिकों से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति कोयला अंगीठी/हीटर इत्यादि जलाकर न सोए, सोने से पहले रात्रि में अवश्य बंद कर दें, इससे निकली हुई विषैली कॉर्बन मोनो ऑक्साइड गैस से व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है।
उनका कहना है कि जीवन बहुमूल्य है सावधानीपूर्वक कार्य करें, ताकि कोई भी अप्रिय घटना घटित ना हो सके। कोयला अंगीठी/ हीटर जलने से कार्बन मोनोऑक्साइड गैस निकलती है, जिससे बन्द कमरे में कार्बन मोनोऑक्साइड की मात्रा बढ़ने से ऑक्सीजन का स्तर कम हो जाता है, जिस वजह से फेफड़े काम करना बंद कर देते हैं। इससे दम घुटने से इंसान की मृत्यु हो जाती है । साथ ही साथ कमरे में कहीं न कहीं से हवा जाने के लिए भी स्थान छोड़ना चाहिए पूरी तरह से कमरा बंद करें ।
गौरतलब है कि एक दिन पहले हसनपुर तहसील के ढक्का मोड पर कोयला जलाकर सोए छह व्यक्तियों की मौत हो गई है।