डॉ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने वासुदेव तीर्थ पर पूजा अर्चना की और महादेव का जलाभिषेक किया। उधर उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में झाडू़ लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया।
शासन के निर्देश के अनुसार मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर रामायण पाठ एवं भजन कीर्तन के निर्देश के दृष्टिगत नगर पालिका परिषद अमरोहा द्वारा आयोजित वासुदेव मंदिर अमरोहा में 14 जनवरी को भव्यता के साथ जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी की उपस्थिति में रामायण पाठ एवं भजन कीर्तन का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों से जुड़े विभिन्न कलाकारों भजन प्रस्तुत किए गए। जिलाधिकारी ने वासुदेव शिव मंदिर में मंत्रोच्चार के साथ पूजन अर्चन पुष्प अर्पण जलाभिषेक भी किया । अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सुरेंद्र सिंह अपर जिलाधिकारी न्यायिक माया शंकर यादव सहित अन्य तथा बड़ी संख्या में भक्तगण / श्रोता गण उपस्थित रहे।
उधर जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी द्वारा शासन के निर्देश के क्रम में उत्तरायण/मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर प्रारम्भ होकर 14 से 22 जनवरी तक कार्यालयों में विशेष साफ सफाई अभियान के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट परिसर अमरोहा में बृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया । इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सुरेंद्र सिंह अपर जिला अधिकारी न्यायिक माया शंकर यादव सहित अन्य अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया गया।