डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने कहा कि उत्तर प्रदेश पर्व हमारी संस्कृति-हमारी पहचान के अंतर्गत आयोजित होने वाले संस्कृति उत्सव 2023-24 में जनपद के कलाकारों को मिलेगा बेहतर मंच, कलाकारों के प्रोत्साहन एवं समृद्ध होने का सुनहरा अवसर , जिलाधिकारी ने बैठक कर दिए अधिकारियों को निर्देश, तहसील से जनपद, जनपद से मण्डल , मंडल से राज्य में कलाकारों का चयन कर भेजा जाएगा।
कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक
3 जनवरी को जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में उत्तर प्रदेश पर्व हमारी संस्कृति हमारी पहचान के अंतर्गत संस्कृति उत्सव 2023- 24 मनाये जाने के संबंध में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र ने बताया कि संस्कृति उत्सव 2023 का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश शास्त्रीय एवं उपशास्त्रीय संगीत लोक संगीत लोकनाट्य की विभिन्न विधाओं से जुड़े हुए कलाकारों को मंच प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित किया जाए और जनपद के ऐसे कलाकारों की पहचान कर उन्हें योग्यता अनुसार मंच प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित एवं समृद्ध किया जा सके।
तहसील स्तर पर प्रतियोगिताएँ 5 को
इसके लिए तहसील स्तर जनपद स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित कर कलाकारों का विभिन्न विधाओं में चयन कर जनपद से मंडल और राज्य स्तर पर कलाकारों को भेजा जाएगा। प्रत्येक विधा से 05 जनवरी को तहसील स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित कर प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजय कलाकारों का चयन कर जनपद स्तर पर भेजा जाएगा । जनपद स्तर पर 7 जनवरी को कुंदन मॉडल इंटर कॉलेज अमरोहा में प्रतियोगिता होगी। प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजयी कलाकारों का चयन कर मंडल स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए भेजा जाएगा और चयनित कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा।
लखनऊ में प्रतियोगिताएं 20/21 को
इसी प्रकार मंडल स्तर पर 10 से 15 जनवरी तक प्रतियोगिता होगी। यहां से चयनित कलाकारों की प्रतियोगिता 20 और 21 जनवरी को लखनऊ में होगी। फिर चयनित कलाकारों का राज्य स्तर पर 23 जनवरी को रिहर्सल होगा और राज्य उत्सव उत्तर प्रदेश दिवस 24 से 26 जनवरी को सांस्कृतिक उत्सव में प्रस्तुतिकरण होगा। वहां कलाकारों को पुरस्कृत और सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता की विधाएं गायन में शास्त्रीय गायन ख्याल उपशास्त्रीय गायन ठुमरी दादरा चौती चौता झूला , वादन में शहनाई हारमोनियम सितार वायलिन गिटार सारंगी वीणा वादन तबला पखावज मृदंग सहित अन्य, नृत्य में कथक भरतनाट्यम और मोहिनीअट्टम ओडिसी तथा अन्य शास्त्रीय नृत्य सम्मिलित किए जाएंगे।
कार्यक्रम सरकार की प्राथमिकताओं में
जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने कहा कि तहसील स्तर पर नोडल सभी उप जिला अधिकारी होंगे अपने-अपने क्षेत्र के प्रत्येक विधा में कलाकारों का चयन गुणवत्ता के साथ कर लिया जाए । कार्यक्रम का आयोजन तहसील और जनपद स्तर पर भव्यता के साथ होना चाहिए इसमें किसी भी प्रकार के लापरवाही न हो। यह कार्यक्रम सरकार की प्राथमिकताओं में है सभी संबंधित अधिकारी रुचि लेकर ईमानदारी से तन्मयता के साथ कार्य करेंगे और दी गई जिम्मेदारियां का निर्वहन करेंगे।
इस अवसर पर संस्कृति उत्सव के जिला संयोजक डॉ. दीपक अग्रवाल के आमंत्रण पर अमरोहा की उभरती गायिका ऐश्वर्या प्रभा ने बहुत ही सुंदर आकर्षक देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर समां बांध दिया।
बैठक में जिला विकास अधिकारी सरिता द्विवेदी, जिला विद्यालय निरीक्षक वीपी सिंह, उपजिलाधिकारी राजीव राज व सुधीर कुमार, तहसीलदार हेमंत गुप्ता व श्रीमती लकी सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मोनिका, डीपीआरओ पारूल सिसौदिया, जिला संयोजक डॉ. दीपक अग्रवाल, बीडीओ लक्ष्मण सिंह, कला सांस्कृतिक परिषद संगील विद्यालय अमरोहा के संचालक तनिश कुमार गिरि आदि मौजूद रहे।