डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से स्पेशल प्रोजेक्ट फार इक्विटी के अंतर्गत निपुण भारत मिशन उत्तर प्रदेश द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को अभिभावकों और जन समूह के मध्य से समीक्षा सांस्कृतिक मंच शाहजहांपुर के कलाकारों द्वारा गजरौला मंे नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से अभिभावकों और जन समूह को विभिन्न योजनाओं के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
रेखा रानी ने स्वरचित गीत प्रस्तुत किया
महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से निपुण भारत मिशन की योजनाओं की जानकारी दी गई। डीसी कस्तूरबा प्रशांत कुमार ने बताया कि श्रेष्ठ ज्ञान से मनुष्य में सद्गुणों का विकास होता है। खंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र, एआरपी प्राथमिक विद्यालय तिगरी के प्रधानाध्यापक जोगेंद्र सिंह, कंपोजिट विद्यालय गजरौला की प्रधानाध्यापिका रेखा रानी ने स्वरचित गीत के माध्यम से अपनी बात को रखा। इस अवसर पर समस्त स्टाफ छात्र, कमल कुमार शर्मा जयवीर सिंह, नरेंद्र सिंह भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में ग्रुप लीडर प्रेम कुमार धर्मेंद्र कुमार अभिनय आदित्य रामबली सोनू ने नुक्कड़ नाटकों का मंचन किया । जनता को अपने बच्चों को विद्यालय में अधिक से अधिक प्रवेश कराने एवं सरकार की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने के विषय में विस्तार से बताया गया। यह टीम जिले में नगर क्षेत्र के अलावा समस्त विकास क्षेत्र में भी चिन्हित स्थानों पर नुक्कड़ नाटक का मंचन कर समाज में निपुण भारत मिशन के संदर्भ में जन जागरूकता फैलाएगी यह कार्यक्रम फरवरी तक चलाया जाएगा।