डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
पुलिस थाना मंडी धनौरा के के ग्राम कुआंखेडा में हुई सनसनीखेज हत्या का पर्दाफाश कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। दोनों अभियुक्त सगे भाई हैं और उन्हांेने अपना प्रभाव जमाने के लिए हत्या को अंजाम दिया।
पुलिस अधीक्षक अमरोहा कुँवर अनुपम सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक अमरोहा राजीव कुमार के मार्गदर्शन में एवं क्षेत्राधिकारी मंडी धनौरा श्वेताभ भास्कर के निकट पर्यवेक्षण में थाना मण्डी धनौरा पुलिस एवं एसओजी/सर्विलांस टीम अमरोहा द्वारा ग्राम कुआंखेडा में हुई सनसनीखेज हत्या की घटना का अनावरण कर 02 हत्याभियुक्त मय आलाकत्ल व घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल सहित गिरफ्तार किये गये ।
एसपी कुँवर अनुपम ने निरीक्षण कर दिए थे निर्देश
दो पहले 10 जनवरी को थाना मंडी धनौरा क्षेत्र के ग्राम कुआंखेडा में हुई सनसनीखेज हत्या की घटना के सम्बन्ध में मृतक रविन्द्र की हत्या की घटना के सम्बन्ध में मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर थाना मंडी धनौरा में मुकदमा पंजीकृत किया गया । घटना की गंभीरता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के शीघ्र अनावरण व अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थानास्तर व एसओजी/सर्वलांस सहित टीमे गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे ।
12 जनवरी को हुई अभियुक्तों की गिरफ्तारी
इसी क्रम में 12 जनरवरी की प्रातः थाना मंडी धनौरा पुलिस द्वारा एसओजी/सर्विलांस टीम अमरोहा द्वारा अथक प्रयास कर उक्त हत्या की घटना का अल्प समय में अनावरण कर वांछित 02 अभियुक्त 1. मनदीप व 2. रितिक पुत्रगण विजेन्द्र सिंह निवासीगण ग्राम बाखरपुर माफी थाना बछरायूँ जनपद अमरोहा को ग्राम दासपुर तिराहा अमरोहा धनौरा रोड से हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल एक पिस्टल मय मैगजीन, दो तमंचा 315 बोर मय खोखा कारतूस व घटना में प्रयुक्त मो0सा0 सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों को नियमानुसार न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।
यह बताया घटना का कारण
पूछताछ पर अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि वर्ष 2021 मार्च में क्रिकेट खेलते समय उन दोनांे भाइयों का मृतक रविन्द्र के गांव के लड़कांे से झगड़ा हो गया था उसके बाद 30 दिसंबर 2021 को रविन्द्र ने उनके साथ मारपीट कर दी थी जिसके बाद उनकी आपस में रंजिश रहने लगी थी । जनवरी 2023 में रविन्द्र ने उनके साथ दोबारा मारपीट की और पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी थी और कहा था कि यदि उनके गांव के किसी भी लड़के को कुछ कहा तो दोनों भाइयों को जान से मार दूगां । मृतक रविन्द्र उन्हें जहाँ भी मिलता था, गाली गलौज कर अपमानित करता था । जून 2023 में मृतक रविन्द्र ने उनके खेत में खडी गन्ने की फसल को दो बार जुतवा दिया, तभी उहोंने रविन्द्र को जान से मारने की ठान ली थी । रवीन्द्र अपने क्षेत्र का दबंग था और वे भी अपने क्षेत्र में अपना प्रभाव बनाना चाहते थे, लेकिन बार-बार रवीन्द्र उनके साथ गाली-गलौच कर अपमानित करता रहता था। उन्हें जानकारी थी कि रविन्द्र हर 5-6 दिन के बाद कुआखेड़ा में नाई की दुकान पर सेविंग व बाल कटाने आता-जाता है, उसके बाद 10 जनवरी को समय करीब 8.20 बजे रितिक कुआखेड़ा में चौधरी मेडिकल स्टोर के पास रविन्द्र के आने का इंतजार करने लगा, रविन्द्र के नाई के दुकान पर आते ही रितिक ने मनदीप को बुला लिया, रितिक के पास एक पिस्टल दो मैगजीन व एक तमंचा 315 बोर का था व मनदीप के पास एक तमंचा 315 बोर का था और मौका पाते ही रविन्द्र को नाई की दुकान में बाल कटवाते समय दुकान के अन्दर जाकर गोली मार दी थी और अपनी डिस्कवर मोटर साइकिल से भाग गये ।
गिरफ्तारी टीम में शामिल रहे
गिरफ्तारी टीम में थाना मंडी धनौरा के प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार त्यागी, निरीक्षक दिनेश कुमार शर्मा थाना मंडी धनौरा, उ.नि. कुमरेश त्यागी, कांस्टेबिल रवि कुमार,
गौरव शामिल थे। इसके अलावा एसओजी/सर्विलांस टीम अमरोहा के उ.नि. बिजेन्द्र मलिक प्रभारी सर्विलांस सेल, अमरोहा, उ.नि. रमेश सहरावत प्रभारी एसओजी टीम, अमरोहा, हेड कांस्टेबिल गौरव शर्मा सर्विलांस सेल, वाजिद अली एसओजी, सर्विलांस सेल के प्रवेश कुमार बर्मन, अरविन्द शर्मा, लवी चौधरी, कमल, एसओजी टीम के राकेश, आशीष कुमार, कृष्णवीर सिंह, विशेष टीम के शिवांक व अंकुर कुमार शामिल थे।