डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मोनिका ने हसनपुर के नया गांव तरौली निवासी किसान की बेटी निधि के पीसीएस में 39 वीं रैंक प्राप्त कर एसडीएम कैडर मिलने पर इसे बेसिक शिक्षा के लिए गौरव बताया है। निधि प्राथमिक विद्यालय और कस्तूरबा की पूर्व छात्रा है।
गौरतलब है कि निधि ने कक्षा पांच तक की शिक्षा प्राथमिक विद्यालय तरौली से पास की। कक्षा 6 से 8 तक की पढ़ाई कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय गंगेश्वरी से की। हाईस्कूल 2016 में शिक्षा भारती इंटर कालेज रहरा से और इंटर 2018 में बिहारी सिंह कन्या इंटर कालेज रहरा से पास किया। हिंदू कॉलेज, मुरादाबाद से बीए करने के बाद दिल्ली मुखर्जी नगर से परीक्षा की तैयारी की। निधि की इस उपलब्धि से गांव और बेसिक शिक्षा विभाग में खुशी की लहर है। तमाम शिक्षकों ने इस खबर को सोशल मीडिया पर वायरल कर शुभकामनाएं दी और खुशी का इजहार किया। ग्रामीणों ने फूल मालाएं पहनाकर निधि और उनके परिजनों का स्वागत किया।