डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
भारत का गणतंत्र महान,
सबसे अलग इसकी पहचान।
दुनिया जब पत्थर युग में थी,
तब थे यहाँ पे वेद पुरान ं
सूर्य नहीं, पृथ्वी है चलती,
कहता यहाँ आदि विज्ञान ।
शून्य दशमलव यहीं पे जन्मे,
यह उपलब्धि बहुत महान ।
लोकतंत्र, मानवता सच का,
रचा यहीं पर गया विधान ।
एक ब्रम्ह है, ब्रम्ह सत्य है,
कहते यहीं के संत सुजान।
सत्यम, शिवम, सुन्दरम कण-कण,
कितना अद्भुत है यह ज्ञान ।
अनुराग मिश्र ग़ैर
जिला आबकारी अधिकारी
अमरोहा