डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
इन दिनों जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी और स्वीप नोडल अधिकारी/सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्र, सह नोडल अधिकारी/डीआईओएस के निर्देशन में मतदान जागरूकताा अभियान शुरू कर दिया गया है। 25 जनवरी को मतदाता जागरूकता दिवस मनाया जाएगा।
सनशाइन न्यूज ने भी टीचर्स की रचनाआंे के माध्यम से इस अभियान मंे भागेदारी शुरू कर दी है।
चयन करना
‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘
चुनाव है याद रखना,
नाटक नौटंकी नुक्कड़ होगी याद रखना,
शब्द करेंगे कत्ल मान लेना,
झूठ होगा सफेद जान लेना,
नफरत शराफत बनकर उतरेगी ध्यान रखना,
चुनाव है याद रखना।ष्
लड़ाएंगे , लड़ना मत,
भिड़ाएंगे, भिड़ना मत,
मत पर मति रखना,
सही से सहमति रखना,
फैसले में गति रखना,
नफरत शराफत बनकर उतरेगी ध्यान रखना,
चुनाव है याद रखना।
चुनाव है चयन होगा,
धर्म और जात का पतन होगा।
सब बिकेंगे – सब ठगेंगे,
गली-गली रावण हसेंगे,
अब कोई नहीं अंधा होगा,
जनता का अधिकार जिंदा होगा,
खुल गई आंखें चयन होगा,
श्रेष्ठ का मनोनयन होगा।
चुनाव है चयन होगा,
पता करो कौन होगा?
वादे करेगा या पूरे करेगा?
समझा देगा या समझ जाएगा?
फायदे करेगा या बातें करेगा?
हाथ देगा या ठेंगा देगा?
समझ जाओ क्या देगा?
पर चुनाव है चयन होगा।
पता नहीं कौन होगा?
( अवनीश शर्मा शब्दार्थी )
प्रधानाचार्य
’हिल्टन कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल’
अमरोहा।
’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’
मतदाता जागरूकता दोहे
‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘
देशप्रेम – कर्तव्य पर, रहे हमेशा गर्व ।
चलो मनायें साथियो, लोकतंत्र का पर्व ।
हमें हमारे देश का, रखना है बस ध्यान ।
सबसे पहले जाइए, करने को मतदान ।।
सबसे पहले राष्ट्र हित, हमको हो ये ज्ञात ।
लोकतंत्र मजबूत हो, ये गौरव की बात।।
अपने इस गणतंत्र को, रखना है अनुकूल ।
अपने मत अधिकार को, नहीं करेंगे धूल ।।
सुन लो प्यारी बेटियो, तुम पर भी है आस ।
राष्ट्र-प्रेम निर्वाह का, अवसर है ये ख़ास ।।
या दे कोई दावतें, या दे कोई नोट।
लालच में देना नहीं, तुम ये अपना वोट।।
प्रीति चौधरी ‘प्रीत’
राजकीय बालिका इण्टर कालेज
हसनपुर – अमरोहा
‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘
मतदान करने जाएँगे
‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘‘
निर्वाचन का दिन आया है , मतदान करने जाएँगे
उचित पात्र का निर्वाचन कर राष्ट्र को सबल बनायेंगे ।
जाति, धर्म और स्वार्थ से ऊपर निज मत का अवदान करो
लोकतंत्र को सुदृढ़ कर अभिनव भारत निर्माण करो ।
ए देशभक्त , ए सु नागरिक अपने बल की पहचान करो
आलस छोड़ो, घर से निकलो यथा शीघ्र मतदान करो ।
अपने कर्तव्यों की सूची में सम्मिलित मतदान करो,
विवेकशील मतदाता बनकर स्वदेश पर अभिमान करो ।
करो सृजन का वरण जो सच में जनता का कल्याण करें ,
राष्ट्रधर्म पर आरूढ़ रहे नित वही करे जो संविधान कहे ।
पूजा रवि
सहायक अध्यापिका
कंपोज़िट स्कूल खुंगावली
गजरौला, अमरोहा
’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’