डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश(सनशाइन न्यूज)
सरकारी विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा कर उनकी जवाबदेही और पारदर्शिता को सुनिश्चित कर अधिक प्रभावी बनाने के लिए गठित आरटीआई एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (पंजी०) ने संगठन को अधिक सशक्त और मजबूत बनाने के लिए जिले में मनु शर्मा एडवोकेट को अपना जिला प्रभारी नियुक्त किया है ।
8 जनवरी को आरटीआई एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (पंजी०) के प्रदेश प्रभारी भरत लाल प्रजापति ने संगठन को मजबूती प्रदान कर और अधिक सशक्त व प्रभावी बनाने के उद्देश्य से अनुभवी आरटीआई कार्यकर्ता मनु शर्मा एडवोकेट को उनकी कार्यदक्षता एवं कार्य कुशलता को देखकर जिला प्रभारी नियुक्त किया है । बता दें कि मनु शर्मा एडवोकेट सूचना का अधिकार अधिनियम कार्यकर्ता के रूप में काफी लंबे समय से जिले में पहले से ही कार्य करते रहे हैं । संगठन ने उनकी कार्य निष्ठा और कुशलता को ध्यान में रखकर प्राथमिकता के आधार पर उन्हें यह पद सौंपा है।
नियुक्ति पत्र प्राप्त होते ही उन्होंने कहा कि सरकारी विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के साथ उनकी जवाबदेही तय करने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सूचना का अधिकार अधिनियम बनाया गया है। इसलिए हमारे संगठन का शीघ्र विस्तार किया जाएगा और जिले में ऐसे विभागों एवं अधिकारियों की कार्यशैली को चिन्हित किया जाएगा । जो जनता के लिए विभागीय पारदर्शी और जवाबदेही से बचकर कार्य कर रहे हैं । प्रदेश पदाधिकारियों ने मनु शर्मा को फूल मालाओं से लाद दिया और उनको उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी । इस अवसर पर संगठन के प्रदेश प्रभारी भरत लाल प्रजापति, प्रदेश महासचिव पुनीत अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण कुमार त्यागी, प्रदेश सलाहकार नुसरत अली एडवोकेट, कार्यालय प्रभारी नसरुद्दीन सैफी, खुसरो नदीम, चंद्रगुप्त मौर्य, दिनेश सिंह, मोहम्मद शानू कुरैशी आदि लोग उपस्थित रहे ।