डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
राममय हो धनौरा भी अयोध्या धाम हो गया
राम जी की कृपा से पूरा हर काम हो गया
श्री राम उत्सव कवि सम्मेलन में देर रात तक हुआ रामकाव्य का पाठ।
मंडी धनौरा धनौरा महोत्सव समिति की ओर से अखिल भारतीय साहित्य परिषद और संस्कार भारती के तत्वावधान में श्रीराम महिमा को समर्पित श्री राम उत्सव कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन हुआ। जिसमें कवियों ने देर रात्रि तक रामकाव्य पाठ कियां इस मौके पर विधायक राजीव तरारा ने विभिन्न अंचलों से आए साहित्यकार कवियों का अंग वस्त्र और अभिनंदन पत्र प्रदान कर सम्मान किया तथा राम नाम को जीवन का सार बताते हुए मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान किया।
मेरे राम जी की कृपा से
सत्येंद्र रिसोर्ट में श्रीराम उत्सव कवि सम्मेलन का आयोजन किया। जिसमें जनपद के अलावा गाजियाबाद बुलंदशहर दिल्ली सहित से आये कवियों ने शिरकत की और राम गुणगान किया गजरौला से पधारी डॉ मधु चतुर्वेदी ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत करने के पश्चात धनौरा की आध्यात्मिक सुगंध को नमन करते हुए अपने काव्य पाठ में कहा कि – राममय हो आज धनौरा भी अयोध्या धाम हो गया
मेरे राम जी की कृपा से भक्तों का हर काम हो गया
बुलंदशहर से डॉ आलोक बेजान ने श्री राम स्तुति के साथ मातृशक्ति और राष्ट्रीय चेतना की रचनाएं पढ़ी कमल किशोर भारद्वाज ने अपने सरस कविताओं से आयोजन को मधुर में बना दिया। अमरोहा से आए सत्येंद्र धारीवाल ने राम गीत प्रस्तुत करके वातावरण को भक्ति मय बना दिया जिला आबकारी अधिकारी और प्रसिद्ध साहित्यकार अनुराग मिश्रा गैर ने अपने मुक्तक एवं गजल के माध्यम से भगवान राम के जीवन चरित्र का सजीव वर्णन करते हुए राम नाम की महिमा पर प्रस्तुति दी।अखिल भारतीय साहित्य परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष और महाकवि के रूप में मशहूर देवेंद्र देव मिर्जापुर ने विभिन्न विधाओं में राम काव्य पाठ प्रस्तुत करते हुए शमॉ बांध दिया
धनौरा नगर के डॉक्टर राजेश सारस्वत ने दोहा विद्या में अपनी प्रस्तुति दी जबकि बांकेलाल सारस्वत ने ब्रजभाषा में राम स्तुति करते हुए अपने भोजपुरी कविताओं का पाठ किया इस अवसर पर रेखा रानी व प्रज्ञा सारस्वत तथा राजकुमार पाल ने भी श्री राम वंदना प्रस्तुत करते हुए अपना काव्य पाठ प्रारंभ किया जबकि अरविंद भाटी व दिल्ली से आए राजीव चौधरी ने वर्तमान संदर्भ में भगवान राम की का प्रतिपादन करते हुए अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं।
हमारे राम प्राणाधार हैं
कार्यक्रम संचालन करते हुए डॉ यतीन्द्र कटारिया ने अपनी प्रस्तुति को इन शब्दों से प्रारंभ किया -राम है जीवन हमारे राम प्राणाधार हैं
राम है मर्यादा राम सब संस्कार हैं
इस मौके पर विधायक राजीव तरारा ने कहा कि भगवान श्री राम पुरुषोत्तम और मर्यादा के पर्याय हैं उनका जीवन संपूर्ण मानवता को संस्कार व्यवहार और जीवन जीने की कला सिखाता है हम सब भगवान श्री राम के जीवन को आत्मसात करते हुए पुण्य भागी बने।
इस मौके पर डॉ आदित्य चौहान धीरज त्यागी नरेंद्र कटारिया प्रशांत त्यागी मनपाल आर्य डॉक्टर दिनेश नगर सोनू गर्ग पारस सिंहल लक्कीचौधरी फौजी देशराज सिंह राजकुमार पाल पवन कुमार अशोक कटारिया नरेश त्यागी अजय चौहान सत्येंद्र शर्मा मान्धाता सैनी दीपक चौहान आदि मौजूद रहे।
राजीव तरारा साहित्य वाचस्पति
विधायक राजीव तरारा का साहित्य वाचस्पति के रूप में हुआ अलंकरण पगड़ी बांधकर कवियों ने किया नागरिक अभिनंदन
धनौरा महोत्सव अखिल भारतीय साहित्य परिषद सेवा भारती और संस्कार भारती के कार्यकर्ताओं कवियों व साहित्यकारों ने विधायक राजीव तरारा की सामाजिक साहित्यिक एवं सांस्कृतिक योगदान के लिए उनका पगड़ी बांधकर नागरिक अभिनंदन किया और राम नाम का अंग वस्त्रम् पहनाकर सम्मान किया साहित्य परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष महाकवि देवेंद्र देव मिर्जापुर ने कहा कि विधायक राजीव तरारा साहित्यिक गतिविधियों में सदैव अग्रणी रहते हैं उसके लिए वह अभिनंनीय हैंरा जीव तरारा को साहित्य परिषद की ओर से साहित्यिक वाचस्पति के रूप में अलंकृत किया गया डॉ यतींद्र कटारिया ने विधायक श्री तरारा के सम्मान में अभिनंदन पत्र प्रस्तुत किया।