डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
प्रभु श्री रामलला की अयोध्या में होने जा रही प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर श्री धार्मिक रामलीला कमेटी अमरोहा द्वारा अमरोहा नगर में रामलला के डोले की भव्यता के साथ शोभायात्रा निकाली गई। इसका जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
बाबा गंगानाथ मंदिर से शुभारंभ
21 जनवरी को शोभायात्रा शाम 4 बजे भगवान श्रीराम की महाआरती के पश्चात बड़ा बाजार स्थित श्री बाबा गंगानाथ के मंदिर से कोतवाली, बाजार गंज, सर्राफ बाजार , शफात पोता ,बेगम सराय, कोट चौराहा होते हुए रियासत मंदिर मोहल्ला कोट अमरोहा में समाप्त हुई । भगवान श्री राम जी की आरती में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षक विधायक डॉ. हरि सिंह ढिल्लो, दर्जा राज्य मंत्री ओमप्रकाश गोला, एसपी कुंवर अनुपम सिंह, देवेन्द्र नागपाल पूर्व सांसद, श्रीमती शशि जैन अध्यक्ष नगर पालिका परिषद अमरोहा, जिलाध्यक्ष भाजपा उदयगिरी गोस्वामी ,एडीएम सुरेंद्र कुमार सिंह, एएसपी राजीव कुमार सिंह, ब्लाक प्रमुख गुरेंद्र सिंह ढिल्लो, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विशाल गोएल , महामंत्री शार्दुल अग्रवाल , कोषाध्यक्ष कुंवर विनीत अग्रवाल मुख्य रूप से सम्मिलित रहें।
ये झांकियाँ रहीं शामिल
श्री राम शोभा यात्रा में सर्वप्रथम गोपाल बैंड अमरोहा ,( गणेश की झांकी बाहुबली बग्गी पर), ब्लू वर्ल्ड इंटरनेशनल स्कूल धनौरा के 50 बच्चे ( राहुल अग्रवाल स्कूल चेयरमैन के नेतृत्व में ) अपनी ब्लू यूनिफॉर्म में बैंड एवं ड्रम पर प्रभु श्री रामजी के भजनों की धुन बजाते हुए निकलें। उसके पश्चात श्रीमद् दयानंद गुरुकुल कन्या महाविद्यालय शिखापुरम् की संस्थापक डॉ. सुमेधा के नेतृत्व में’ 120 ’ब्रह्मचरणीय पंक्तिबद्ध होकर भगवान श्री राम का उदघोष करते हुए एवं रामकथा सुनाते हुए सम्मिलित रहीं । ’उसके पश्चात बाहुबली हनुमान जी अपनी वानर सेना एवं अयोध्यावासियों के साथ भव्य राम मंदिर अयोध्या की झांकी पर नृत्य करते हुए निकलें। इसके पीछे अयोध्या में बने राम मंदिर के मॉडल की बहुत भव्य झांकी थी । इसके पीछे श्री धार्मिक रामलीला कमेटी अमरोहा के समस्त पदाधिकारी एवं उनके आमंत्रण पर अमरोहा नगर की धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं के प्रमुख एवं महिला शक्ति संकीर्तन मंडल भगवान श्री राम के भजनों का गुणगान करते हुए चल रहे थे शोभा यात्रा की अंतिम झांकी के रूप में फूलो से सजे हुए महारथ के ऊपर भगवान श्रीराम डोले के ऊपर विराजमान थे।
इन संस्थाओं ने किया स्वागत
शोभायात्रा का जगह जगह स्वागत हुआ,जिसमे पूरा शहर राममय नजर आया। शोभायात्रा में आर्य समाज मंदिर, प्रबंध समिति बाबा गंगा नाथ मंदिर , रामायण संकीर्तन मंडल, समिति रियासत मंदिर , कोट ,श्री धार्मिक रामडोल कमेटी, श्री वासुदेव तीर्थ प्रबंध समिति,रामानुज कोट मंदिर प्रबंध समिति कटरा, वैश्य समाज उत्तर प्रदेश, अग्रवाल समाज अमरोहा, पंजाबी समाज अमरोहा, सर्राफा एसोसिएशन अमरोहा, जैन समाज अमरोहा आदि संस्थाओं ने स्वागत एवं सहयोग किया ।
शामिल रहे
शोभायात्रा में मुख्य रूप से संरक्षकगण रमेश कालू,रमेश गोयल,रविराज सरन,अजय कुमार,विनोद गुप्ता,अनिल टंडन,विजय शंकर सर्राफ, ब्रजेश चौधरी, विनय प्रकाश आर्य , अमित रस्तोगी, प्रेम नारायण रघुवंशी , संजीव सैनी ,शंकर प्रकाश अग्रवाल , रमेश विरमानी , अभय आर्य , योगेश जैन ,नाथू सिंह आर्य, डॉ . जी.पी.सिंह , संजीव महेश्वरी , वरुण महेश्वरी , सुबोध रस्तोगी , अशोक रस्तोगी, संतोष लश्करी, सतीश सर्राफ , मनोज वर्मा , करुणेश गोएल, राजीव आर्य, कपिल शर्मा, अजय चतुर्वेदी, कमलेश चंद सर्राफ , अरुण सरन , सुमित सरन, प्रीति मालीवाल , वीनू राघव , रीना माथुर, शिखा महेश्वरी , संयुक्तआ चौहान, सीमा रायजादा , उषा चंडोक, प्रतीति लोचन अनिल जग्गा , सलिल नाथ गोएल, राजनाथ गोएल, अमित अग्रवाल , प्रवीण अग्रवाल , अनुज गोएल, विवेक अग्रवाल , योगेश चांद सर्राफ , हर्ष महेश्वरी, वरुण गुप्ता, संजय अग्रवाल ,राहुल मोहन महेश्वरी , प . योगेंद्र शर्मा , अमित रस्तोगी,मनोज माहेश्वरी, राहुल कुशवाहा,रवि कुशवाह, दीपक बंसल ,अचल अग्रवाल, गौरव गोयल एडवोकेट, वंश अग्रवाल संजीव गोयल,संजीव सक्सेना,सुबोध रस्तोगी, अंश अग्रवाल, करण रघुवंशी, राघव नौटियाल आदि उपस्थित रहे।