डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
अमरोहा के एक इंटर कालेज में शिक्षिका ने अपने प्रेमी शिक्षक की हत्या के लिए दो लाख रुपए की सुपारी दी। आरोपी ने एक जनवरी को शिक्षक को गजरौला मंडी समिति के बाहर गोली मारी, लेकिन वह बच गया। पुलिस ने शिक्षिका समेत दो आरोपी को गिरफ्तार किया है।
चांद नगर के निर्दोष बचे
गौरतलब है एक जनवरी को गजरौला मंडी समिति के बाहर किसान इंटर कालेज खादगूजर में शिक्षक नरेन्द्र पुत्र छत्रपाल सिंह निवासी मोहल्ला अतरपुरा थाना गजरौला जनपद अमरोहा पर जानलेवा हमला किया गया। इस मामले मंे घायल के चचरे भाई ने अमरोहा के गांव चांदनगर निवासी कुछ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट कराई। इन लोगों ने एसपी से मुलाकात कर अपने निर्दोष होने के सबूत दिए। जो कि घटना का खुलासा होने के बाद निर्दोष साबित हो गए।
एसपी की सतर्कता से हुआ खुलासा
पुलिस अधीक्षक अमरोहा कुँवर अनुपम सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक अमरोहा राजीव कुमार के मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी धनौरा स्वेताभ भास्कर के निकट पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष गजरौला हरीश वर्धन सिहं के कुशल नेतृत्व में थाना गजरौला पुलिस टीम द्वारा 17 जनवरी को 02 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए। एक शिक्षिका रश्मि पुत्री कृपाल सिंह पत्नी रमन निवासी ग्राम ढकिया थाना बछराऊं जनपद अमरोहा दूसरा गजराज पुत्र प्रेमसिंह निवासी ग्राम काफुरपुर थाना रजबपुर अमरोहा को गिरफ्तार किया । अभियुक्ता द्वारा एक जनवरी को थाना क्षेत्र के मंडी समिति के पास 2,00,000/- रुपये की सुपारी देकर शिक्षक नरेन्द्र पुत्र छत्रपाल सिंह निवासी मोहल्ला अतरपुरा थाना गजरौला जनपद अमरोहा पर जानलेवा हमला कराया गया था। अभियुक्ता के पास से घटना में प्रयुक्त 02 मोबाईल फोन व अभियुक्त गजराज से 15530/- रुपये जो अभियुक्ता ने शिक्षक नरेन्द्र को मारने की सुपारी में दिये बरामद हुए। अभियुक्त व अभियुक्ता को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।
’गिरफ्तार करने वाली टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना गजरौला बृजेश कुमार सिंह ,उ0नि0 विनोद कुमार व विजेयता तोमर, कांस्टेबिल असमन, मोहित और हंसराज शामिल थे।