डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने अधिकारियों को सख्त लहजे मंे प्रत्येक मतदान केंद्र पर मूलभूत सुविधाएं समय रहते पूरा कराने के लिए चेताया है।
कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक
7 फरवरी को जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी की अध्यक्षता में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत मतदेय स्थलों में मूलभूत सुविधाओं सहित अन्य व्यवस्थओं के संबंध सेक्टर मजिस्ट्रेट के निरीक्षण के बाद रिपोर्ट में पाई गई कमी को दूर करने हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया है कि निर्वाचन की प्राथमिकता को देखते हुए कार्य किया जाए, इसमें की गई लापरवाही में सुधार का कोई मौका नहीं होगा । जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के सभी मतदेय स्थलों में मूलभूत सुविधाएं पूर्ण हों यह सुनिश्चित किया जाए।
बिजली व फर्नीचर की व्यवस्था कराएं
प्रत्येक मतदेय स्थलों में भारत निर्वाचन आयोग की मंशानुसार सभी मतदेय स्थलों पर आने जाने के लिए रास्ता, मतदेय स्थल की बाउंड्रीवाल, प्रकाश व्यवस्था, रैम्प पेयजल, शौचालय एवं खिड़की दरवाजा पंखा सहित मूलभूत सुविधाएं हों यह विशेष ध्यान दिया जाए। कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा निरीक्षण करने के बाद जो सूची दी गयी है उसमे जो कमी पाई गई है उसको सम्बन्धित अधिकारी द्वारा पहले से दूर कर लिया जाए । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी मतदेय स्थलों में फर्नीचर की व्यस्था अवश्य हो सूची के अनुसार मौके पर जाकर प्रत्येक केंद्र का निरीक्षण कर दूर किया जाए। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी मतदेय स्थलों में विद्युत की व्यवस्था अच्छी हो । सूची के अनुसार जिन मतदेय स्थलों में कनेक्शन नहीं है कराकर सप्लाई कराई जाए। जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि जहाँ पर शीट खराब है व टाइल्स खराब है तो उसको सही करा दें साथ ही प्रत्येक शौचालय में साफ सफाई बेहतर हो यह सुनिश्चित करें।
बैठक में मौजूद रहे
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र जिला विकास अधिकारी सरिता द्विवेदी, परियोजना निदेशक अमरेंद्र प्रताप सिंह, उपजिलाधिकारी सुधीर कुमार बृजपाल सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मोनिका सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।