एसएस न्यूज
हरिद्वार/उत्तराखंड (सनशाइन न्यूज)
देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार में बीए और एमए पत्रकारिता एवं जनसंचार के छात्र-छात्राओं को रिपोर्टिंग पर विशेष व्याख्यान में विजिटिंग प्रोफेसर डॉ. दीपक अग्रवाल ने कहा कि सफल रिपोर्टर के लिए विषयों की समझ और उसका अध्ययनशील होना बहुत जरूरी हैं।
27 फरवरी कोे देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में आयोजित विशेष व्याख्यान में उन्होंने कहा कि अध्ययन करने का जितना मौका छात्र जीवन में मिलता है उससे अधिक कभी नहीं मिल सकता हैं, वैसे पत्रकार को जीवनभर अध्ययनशील रहना पड़ता है। विषयों और मुद्दों की समझ जितनी अधिक होगी, रिपोर्ट लिखना उतना ही सहज होगा। उन्होंने बताया कि पत्रकारिता का क्षेत्र थ्योरी से अधिक प्रायोगिक है। इसमें जितने अधिक प्रयोग किए जाएंगे, रिपोर्ट लिखने का अभ्यास किया जाएगा, सफलता उतनी ही अधिक मिलेगी।
डॉ. अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं को शब्दों की संपदा बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक खबरांे और किताबों को पढ़ने के लिए प्रेरित किया। मुद्दों को समझने के लिए निरंतर संपादकीय पेज को पढ़ना चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रिंट मीडिया हो या इलेक्ट्रानिक मीडिया उनमें सफलता उसे ही मिलती है जो अच्छी स्क्रिप्ट लिखना जानता हो। उन्हांेने छात्र-छात्राओं की जिज्ञासा का भी समाधान किया। उन्होंने अपने पत्रकारिता जीवन के अनुभवों को भी साझा किया। पहली बार राज्यपाल, मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों की रिपोर्टिंग के अनुभवों के बारे में बताया।
एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि पीआरओ का काम सामान्य पत्रकार से अधिक चुनौतीपूर्ण होता हैं। एक पीआरओ को अपने संस्थान की छवि को बनाए रखने के लिए अपने संस्थान के प्रबंध-तंत्र, प्रशासन और मीडिया में तालमेल बैठाने का कार्य करना होता है। उसे अपने संस्थान के अंदर और बाहर उसकी छवि को धूमिल होने से बचाना होता है।
देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. सुखनंदन सिंह के निर्देशन में आयोजित इस विशेष व्याख्यान के दौरान असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. दीपक कुमार, नेहा सिंह, विवेक कुमार, नन्दिनी ऐरन आदि मौजूद थे।