डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मोनिका ने निरीक्षण के दौरान स्कूल में अपने सामने टेबलेट को क्रियाशील कराया। स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार मिला।
28 फरवरी को बीएसए ने नगर क्षेत्र अमरोहा के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों का निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय कोट कन्या मंे 70 छात्र-छात्राओं के नामांकन के सापेक्ष 55 उपस्थित मिले। कक्षा पांच के बच्चों से पहाड़े सुने गए, जो उन्होंने सही सुनाए। बीएसए ने अपने समाने टेबलेट क्रियाशील कराया। प्रधानाध्यापिका मोहसिना को टेबलेट डिजिटाइजेशन व टेबलेट के द्वारा निपुण लक्ष्य ऐप का प्रतिदिन प्रयोग करने के निर्देश दिए।
प्राथमिक विद्यालय पीरजादा में 80 के सापेक्ष 51 छात्र-छात्राएं उपस्थित मिले। यहां भी शैक्षिक गुणवत्ता ठीक पाई गई। प्राथमिक विद्यालय सददो व उच्च प्राथमिक विद्यालय चाहगौरी कन्या मंे अधिकतर छात्र-छात्राएं निपुण श्रेणी में पाए गए।