डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिला बेसिक शिक्षा मोनिका ने कहा कि जोया ब्लॉक की सक्रियता से निपुण आकलन में जनपद अमरोहा 63 से 30 वें स्थान पर आ गया है। इसके लिए उन्होंने जोया एआरपी टीम, शिक्षक संकुलों, हेडमास्टरों और शिक्षकों को बधाई दी। साथ ही भविष्य में इसी प्रकार कार्य करने की सीख दी।
सिम कंपोजिट ग्रांट से क्रय करने के आदेश
29 फरवरी को ब्लॉक सभागार जोया में बीईओ/हेडमास्टरांे की बैठक बीएसए की अध्यक्षता में हुई। इसमें बीएसए ने सभी हेडमास्टरों को टेबलेट के लिए सिम कंपोजिट ग्रांट से क्रय करने के आदेश दिए और एमडीएम के तहत ऑनलाइन उपस्थिति देने को कहा।
इससे पूर्व प्रकाश चंद ने सभी प्रधानाध्यापकों को निपुण लक्ष्य ऐप पर प्रतिदिन निपुण आकलन करने, शिक्षक संकुलों को अपने स्कूलों को निपुण बनाने, यू डायस पर छात्र/छात्राओं की फीडिंग करने, यूनिफार्म में बच्चों के फोटो अपलोड करने, सक्रिय पुस्तकालय अपलोड करने, विद्यालयों की दीवारों पर गत चार वर्षों की कंपोजिट ग्रांट का व्यय अंकित कराने के निर्देश दिए।
निपुण स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को प्रशस्ति पत्र
बीएसए मोनिका, बीडीओ प्रतिभा अग्रवाल और बीईओ जोया प्रकाश चंद ने निपुण स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन एआरपी सतेंद्र सिंह और योगेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर विकास चौहान, सुशील नागर, हरजीत सिंह, शमीम अहमद, रिजवान अली, अनीस अहमद, मुर्सल हसन, संजीव कुमार शर्मा, नखराज सिंह, मोहम्मद हारून, मोहम्मद हसन, तेजपाल सिंह, हरकेश सिंह आदि मौजूद रहे।