डॉ. दीपक अग्रवाल
मुरादाबाद/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ के स्थापना दिवस की तृतीय वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित समारोह को प्रदेश संगठन मंत्री और जनपद मुरादाबाद की जिलाध्यक्ष डॉ ऋतु त्यागी के नेतृत्व में महिला शिक्षिकाओं ने हर्ष और आनन्द से एक दूसरे को शुभकामनाएं देकर मनाया।
संगठन ने तीन साल पूरे किए
प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना मौर्य के नेतृत्व में बने संगठन को 8 फरवरी को तीन वर्ष पूरे होने पर प्रदेश भर की महिला शिक्षिकाओं ने सभी जनपदों में हर्षाेल्लास से स्थापना दिवस मनाया ।
शिक्षिकाओं का हित सर्वोपरि
डॉ ऋतु त्यागी ने बताया कि बहुत ही कम समय में महिला संगठन की अपनी पहचान बनी है और महिला शिक्षिकाएँ इस संघ के माध्यम से स्वयं को गौरवान्वित महसूस करती हैं। महिला संगठन पूरी निष्ठा से महिला शिक्षिकाओं की समस्यायों के लिए बेहतरीन तरीके से काम कर रहा है और आगे भी अपने कर्तव्यों और अधिकारों के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध है। महिलाओं के सम्मान में यह एक नया आयाम है। सब सदस्यों द्वारा केक काटकर खुशी मनाई गई। कार्यक्रम का संचालन पारुल बाजपेई और स्वेता राठी ने किया ।
मौजूद रहीं
इस अवसर पर जिला महामंत्री प्रीति सिंह,मण्डल वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेमा तिवारी, पूनम सक्सैना,वंदना,अलका वर्मा,पुष्पा यादव,श्वेता दुहन,आकांक्षा यादव, प्रेमलता गौड़, लक्ष्मी रानी, वर्षा चौधरी, वंदना,अर्चना शर्मा, दीपिका,तसनीम, शिप्रा,माधवी पाल,श्वेता शर्मा,लता यादव,कुमकुम दीक्षित,प्रीति वर्मा,नीति गोयल,तृप्ति शर्मा आदि ने हर्ष व्यक्त किया एवं सभी को शुभकामनाएँ दी गई।