डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने लखनऊ मंे होटल क्लार्क अवध मंे आयोजित राज्य स्तरीय कार्यशाला में हसनपुर के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, गंगेश्वरी की पूर्व छात्रा निधि के एसडीएम चयनित होने पर सम्मानित किया।
इस मौके पर अपर मुख्य सचिव एमएसके सुंदरम, महानिदेशक स्कूली शिक्षा कंचना वर्मा, यूनिट प्रभारी बालिका शिक्षा समग्र शिक्षा अभियान उत्तर प्रदेश लखनऊ डॉ. मुकेश कुमार सिंह, एडी बेसिक मुरादाबाद बुद्ध प्रिय सिंह, डीसी अमरोहा प्रशांत कुमार, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, गंगेश्वरी वार्डन अलका चौहान, शिक्षिका आभा त्यागी, निधि के माता-पिता भी मौजूद थे।
गौरतलब है कि हसनपुर के नया गांव तरौली निवासी किसान की बेटी निधि के पीसीएस में 39 वीं रैंक प्राप्त कर एसडीएम कैडर हासिल किया है। निधि ने कक्षा पांच तक की शिक्षा प्राथमिक विद्यालय तरौली से पास की। कक्षा 6 से 8 तक की पढ़ाई कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय गंगेश्वरी से की। हाईस्कूल 2016 में शिक्षा भारती इंटर कालेज रहरा से और इंटर 2018 में बिहारी सिंह कन्या इंटर कालेज रहरा से पास किया। हिंदू कॉलेज, मुरादाबाद से बीए करने के बाद दिल्ली मुखर्जी नगर से परीक्षा की तैयारी की। निधि की इस उपलब्धि से गांव और बेसिक शिक्षा विभाग में खुशी की लहर है।