डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटर परीक्षाओं का आगाज जिले में शांति के साथ हुआ। जेडी और डीआईओएस समेत अन्य अधिकारियों ने परीक्षाओं का जायजा लिया। कहीं से किसी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत नहीं है।
22 फरवरी को जिले मंे 79 परीक्षाओं केंद्रांे पर परीक्षाएं र्हुईं। पहली पाली में हाई स्कूल की प्रारंभिक हिंदी व वाणिज्य की और दूसरी पाली में इंटर की सैन्य विज्ञान व हिंदी/सामान्य हिंदी की परीक्षा हुई। जेएस ंिहंदू इंटर कालेज अमरोहा में हिंदी प्रवक्ता डॉ.वीके शुक्ल ने बताया कि इंटरमीडिएट बोर्ड-परीक्षा, हिंदी-विषय में तीन बहुविकल्पीय प्रश्न पाठ्यक्रम से बाहर के आये हैं। द्वितीय पाली में हिंदी का पेपर था। प्रश्न-01 और 02 बहुविकल्पीय होते हैं। प्रथम-गद्य का विकास है और द्वितीय-काव्य का विकास है। प्रथम मे शुक्ल और शुक्लोत्तर युग है, जबकि प्रश्न भारतेंदु-युग से किये गये हैं।
जिला विद्यालय निरीक्षक वीपी सिंह ने बताया कि उन्होंने, मुरादाबाद मंडल के जेडी मनोज कुमार द्विवेदी और अन्य अधिकारियों ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। कुछ केंद्रों पर कक्ष निरीक्षकों की कमी की जानकारी मिली, जिसे तत्काल दूर किया गया। जिलेभर में परीक्षाएं शांति के साथ हुई।