डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
समग्र शिक्षा के अंतर्गत विकास क्षेत्र गंगेश्वरी में कार्यरत सभी प्रधानाध्यापकों, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्षों, ग्राम प्रधानों एवं स्थानीय निकाय के सदस्यों का ब्लॉक स्तरीय एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन गंगवार स्थित अवध फार्म हाउस में किया गया। बेसिक शिक्षा एवं कायाकल्प से संबंधित बिंदुओं पर जानकारियां प्रदान की गई।
सरकार बेसिक शिक्षा में सुधार को गंभीर
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए भाजपा नेता एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य देवेंद्र सिंह खड़गवंशी ने कहा कि वर्तमान सरकार बेसिक शिक्षा में सुधार के लिए बेहद गंभीर है। उन्होंने शिक्षकों से सरकार की मंशा के अनुरूप शिक्षण कार्य करने का आव्हान किया। उन्होंने हाल ही में नया गांव तरौली निवासी निधि (चयनित एसडीएम) को बधाई देते हुए परिषदीय एवं कस्तूरबा गांधी विद्यालयों के पठन-पाठन की व्यवस्था को सराहा। उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की।
विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख गंगेश्वरी राजेंद्र सिंह खड़गवंशी ने कहा कि कायाकल्प के अंतर्गत बेसिक परिषदीय विद्यालयों को कायाकल्प हो रहा है विद्यालयों में 19 पैरामीटर के अंतर्गत ग्राम प्रधानों द्वारा कार्य कराए जा रहे हैं। उन्होंने कायाकल्प के तहत विद्यालयों में कराये जा रहे कार्यों के लिए ग्राम प्रधानों के सहयोग की सराहना की।
सुधार के लिए तमाम कार्यक्रम
कार्यक्रम में बोलते हुए डायट प्रवक्ता श्रेयस यादव ने कहा कि बेसिक शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए तमाम कार्यक्रम चल रहे हैं। इनमें एक निपुण कार्यक्रम महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी अध्यापकों से छात्रों को जल्द से जल्द निपुण बनाने के लिए प्रेरित किया और कहा कि नियमित रूप से निपुण असेसमेंट करते रहें।
खण्ड शिक्षा अधिकारी गंगेश्वरी आरती गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए सभी अध्यापकों से अपनी ड्यूटी को पूर्ण ईमानदारी से करने के लिए प्रेरित किया।
छात्र-छात्राओं व टीचर्स का सम्मान
विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम आए छात्र छात्राओं एवं बेसिक शिक्षा को निपुण बनाने में उत्कृष्ट अध्यापकों को प्रमाण पत्र एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा 10 परिषदीय विद्यालयों के प्रधान अध्यापकों को टेबलेट वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी विद्यालय रहरई एवं प्राथमिक विद्यालय मंगरोला की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं लोकगीत प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम को प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष यशपाल सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष रामवीर सिंह, शाखा प्रबंधक विनीत कुमार, प्रमोद कुमार नागर एवं वीरपाल सिंह ने भी संबोधित किया।
मौजूद रहे
कार्यक्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष यशपाल सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष रामवीर सिंह, मुख्य प्रबंधक क्षेत्रीय कार्यालय मधु सिंह,शाखा प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक हसनपुर विनीत कुमार, महेश ठाकुर, प्रमोद नगर वीरपाल सिंह,राकेश कुमार शर्मा, पवन अग्रवाल, प्रमोद कुमार, प्रदीप भाटी,वैभव गुप्ता,हरिओम सिंह, सतपाल सिंह, लखमी सिंह, तूफान सिंह कटारिया, गौतम सिंह, जयवीर सिंह,नरदेव सिंह, अमित आर्य,भुवनेश वर्मा डॉक्टर विनोद कुमार, बिजेंद्र सिंह, सचिन कुमार, देवराज सिंह,नवीन कुमार,संजय कुमार,मनोहर यादव, इदरीस अली,यूसूफ खान,नाजिर अली,अजय कुमार, परवीन कुमार, करनपाल, सुरजीत कुमार,लोकेश कुमार, देवेन्द्र शर्मा,रोशनलाल,अवनीश कुमार,देशराज सिंह, प्रदीप कुमार, मनोज गुप्ता, देवराज सिंह, नरेश कुमार, हिरदेश वर्मा,राहुल कुमार, फैजान हसमत, संदीप कुमार, महताबुद्दीन, मोनिका,रूफियाअजीज,शालू तंवर, रीना गौड़, विजय लक्ष्मी, सविता सिंह आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी आरती गुप्ता ने की एवं संचालन एआरपी विकास राहुल ने किया।