डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/सनशाइन न्यूज (उत्तर प्रदेश)
आरटीआई एसोसिएशन के जिला प्रभारी मनु शर्मा एडवोकेट के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी से मिला और विभागीय पारदर्शिता और जवाबदेही को सुनिश्चित कराने आदि के संबंध में उन्हें चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा ।
जिला प्रभारी मनु शर्मा का नेतृत्व
मंगलवार को आरटीआई एसोसिएशन ऑफ इंडिया के जिला प्रभारी मनु शर्मा एडवोकेट के नेतृत्व में जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में कहा गया कि जनपद के सभी जिला और तहसील स्तरीय प्रशासनिक व विभागीय कार्यालयों में लोक सूचना अधिकारी की सूची को सार्वजनिक रूप से लगाया जाए । साथ ही समस्त विभागाध्यक्षों व तहसील स्तरीय अधिकारियों को सुस्पष्ट, सही, वांछित व मांगी गई सूचनाओं को नियमानुसार निर्धारित अवधि में ही उपलब्ध करने हेतु निर्देशित किया जाए । ज्ञापन में कहा गया कि सूचना का अधिकार कार्यकर्ता के रूप में एसोसिएशन के पदाधिकारीयों को भी समय-समय पर प्रशासनिक कार्यशालाओं, प्रशिक्षण एवं बैठकों आदि में विधिवत बुलाया जाए एवं उन्हें उचित प्रशासनिक और विभागीय सहयोग और संरक्षण भी प्रदान किया जाए । ताकि लोक कल्याण व जनहित में कार्यकर्ताओं के कार्य करने से मनोबल व ऊर्जा में वृद्धि हो सके । इस अवसर पर संगठन के जिला महासचिव चंद्रगुप्त मौर्य एड०, नगर अध्यक्ष विनोद मौर्य, नगर महासचिव शानू कुरैशी, खुसरो नदीम, संजीव जिंदल, दिनेश सिंह, मतलूब सुबहानी,वीर सिंह सैनी, तंजीम जैदी, मौ० जामिन हुसैन आदि लोग उपस्थित रहे ।