डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
आरटीआई एसोसिएशन के जिला प्रभारी मनु शर्मा एडवोकेट के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह से मिला और विभागीय पारदर्शिता और जवाबदेही को सुनिश्चित कराने आदि के संबंध में उन्हें चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा ।
ज्ञापन में कहा गया कि जनपद के सभी जिला, सर्किल एवं थाना स्तरीय पुलिस कार्यालयों में लोक सूचना अधिकारियों की सूची को सार्वजनिक रूप से लगाया जाए । साथ ही समस्त सर्किल व थानाध्यक्ष स्तरीय अधिकारियों को सुस्पष्ट, सही, वांछित व मांगी गई सूचनाओं को नियमानुसार निर्धारित अवधि में ही उपलब्ध करने हेतु निर्देशित किया जाए । ज्ञापन में कहा गया कि सूचना का अधिकार कार्यकर्ता के रूप में एसोसिएशन के पदाधिकारीयों को भी समय-समय पर प्रशासनिक कार्यशालाओं, प्रशिक्षण एवं बैठकों आदि में विधिवत बुलाया जाए एवं उन्हें उचित पुलिस सहयोग और संरक्षण भी प्रदान किया जाए । ताकि लोक कल्याण व जनहित में कार्यकर्ताओं के कार्य करने से मनोबल व ऊर्जा में वृद्धि हो सके । इस अवसर पर एसोसिएशन के जिला महासचिव चंद्रगुप्त मौर्य एड०, नगर अध्यक्ष विनोद मौर्य, नगर महासचिव शानू कुरैशी, खुसरो नदीम, संजीव जिंदल, दिनेश सिंह, सैय्यद तंजीम हुसैन, सैय्यद जामिन हुसैन, राजीव शर्मा एड०,आकाश सागर एड० आदि लोग उपस्थित रहे ।