डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
अमरोहा मंे जिला मुख्यालय पर बनाए गए चार मूल्यांकन केंद्रांे पर हाईस्कूल व इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू हो गया। जिला विद्यालय निरीक्षक वीपी सिंह ने मूल्यांकन केंद्रों का निरीक्षण कर परीक्षकों की तलाशी लेकर मोबाइल तलाशे। उन्हांेने मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं का अवलोकन भी किया।
जिला विद्यालय निरीक्षक वीपी सिंह ने बताया कि जिला मुख्यालय पर राजकीय इंटर कालेज, जेएस ंिहंदू इंटर कालेज, आईएम इंटर कालेज और आईएम इंटर कालेजों में 16 मार्च से मूल्यांकन का कार्य शुरू हो गया है। मूल्यांकन केंद्रों को 4,09,852 उत्तर पुस्तिकाओं का आंवटन किया गया हैं, जिसमें से 3,46,531 उत्तर पुस्तिकाएं प्राप्त हो गई हैं। 16 मार्च को 13,381 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हुआ। उन्होंने बताया कि मूल्यांकन केंद्र पर किसी को भी मोबाइल ले जाने की इजाजत नहीं है।