डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने 7 मार्च को रंगत संस्था के सहयोग से अमरोहा शहर में अतरासी पुल के पास 20 दीदीओं के जींस, जैकेट और स्कूल ड्रेस की सिलाई के कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र ने बताया कि
दीदीआंे को 500 रूपये प्रतिदिन की दर से भुगतान दिया जायेगा। ट्रेनिंग पूर्ण हो जाने के बाद इनके द्वारा गाँव में काम शुरू किया जायेगा। इनको कच्चा माल रंगत के सहयोग से मिलेगा और उसकी खरीद में भी संस्था सहयोग करेगी। इस अवसर पर पीडी अमरेंद्र प्रताप सिंह समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।