डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने लोकसभा चुनाव के लिए मतदान केंद्रांे पर मूलभूत सुविधाएं पूरी न कराने पर जिला पंचायत राज अधिकारी और अधिशासी अभियंता विद्युत के वेतन आहरण पर रोक लगाने के आदेश दिए हैं।
6 मार्च को जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत अपने कार्यालय में सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा मतदेय स्थलों पर मूलभूत सुविधाओं के निरीक्षण के पश्चात पाई गई कमी को पूर्व बैठक में निर्देश देने के बावजूद कार्य पूर्ण न कराये जाने के संबंध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। पूर्व बैठक में निर्देश दिए जाने के बावजूद भी जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा शौचालय रैम्प पेयजल अधिशासी अभियंता विद्युत द्वारा विद्युत लाइन पंखे बोर्ड प्रकाश सहित अन्य कार्य पूर्ण न कराये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल प्रभाव से जिला पंचायत राज अधिकारी और अधिशासी अभियंता विद्युत का वेतन रोकने के निर्देश दिया है। कहा कि लगातार शिथिलता बरती जा रही है कोई भी फर्क नहीं पड़ रहा है लापरवाही की जा रही है।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिन बूथों पर संबंधित विभाग द्वारा कराये जाने वाले कार्यों में कमी है हर हाल में चार दिन के अंदर पूर्ण कर लें । कहा कि पुनः समीक्षा बैठक की जाएगी और निरीक्षण कराया जाएगा यदि कमी दिखती है तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर अपर उप जिलाधिकारी/प्रभारी अधिकारी निर्वाचन सरदार भगत सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे ।