डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार त्यागी द्वारा मतदान केंद्र एसएएम इंटर कॉलेज नौगांवा सादात, फरीदी मेमोरियल इंटर कॉलेज नई बस्ती नौगावां सादात, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बीलना और इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल बीलना निरीक्षण किया।
मूलभूत सुविधाओं की जानकारी
निरीक्षण में उन्होंने मतदान केंद्र पर पानी की व्यवस्था, शौचालय, दिव्यांग जनों के लिए रैंप, रसोई आदि मूलभूत सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की और संबंधित को निर्देश देते हुए कहा कि जो भी कमी रह गई है उसे समय से पूर्ण कर लें किसी भी प्रकार की लापरवाही ना करें ।
उन्होंने उप जिलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक बूथ पर रसोई की व्यवस्था और और वहां रसोइयों की तैनाती हो। उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टियों को बूथ पर ही खाने पीने की व्यवस्था की जाएं ताकि वह किसी की मेहमान नवाजी स्वीकार न करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ पर साफ सफाई की उचित व्यवस्था हो।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी नौगावां सादात बृजपाल सिंह, तहसीलदार लकी सिंह आदि सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।