डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने कहा कि सभी बूथों पर हो मूलभूत सुविधाओं की उत्तम व्यवस्था होनी चाहिए। पोलिंग पार्टी और वोटरों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए।
23 मार्च को जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह के साथ तहसील धनौरा के प्राथमिक विद्यालय व कन्या प्राथमिक विद्यालय चुचैलां कलां, राष्ट्रीय इंटर कॉलेज धनौरा, गांधी इंटर कॉलेज धनौरा में मौके पर पहुंचकर बूथों की मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बूथों में शौचालय पानी खिड़की दरवाजा प्रकाश व्यवस्था पुरुष व महिला शौचालय अलग अलग रैंप पंखा विद्युत बोर्ड रसोई सहित अन्य व्यवस्थाओं का मौके पर जाकर जायजा लिया।जिलाधिकारी ने कहा कि सभी बूथों पर उत्तम व्यस्था होनी चाहिये कहीं कमी है तो समय रहते पूर्ण करें। प्रकाश की व्यवस्था के संबंध में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी धनौरा चंद्रकांता सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे ।