डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
स्थानीय महिलाओं ने पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं पर अत्याचार व उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करने के बाद राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी को दिया।
ज्ञापन मंे उल्लेख किया गया है कि पश्चिम बंगाल में संदेशखाली में महिलाओं व बच्चों पर अमानवीय अत्याचार निंदनीय है। पश्चिम बंगाल की सरकार दोषियों को संरक्षण दे रही है। राष्ट्रपति से मांग की गई है कि पश्चिम बंगाल में अत्याचारियों पर कार्रवाई हो, सभी दोषियों के खिलाफ मुकदजें दर्ज कर फास्ट ट्रक कोर्ट में केस चलाकर शीघ्र न्याय दिलाया जाए, सभी पीड़ित महिलाओं, बच्चों एवं परिवारों को सुरक्षा व आर्थिक सहायता प्रदान की जाए, केंद्रीय गृह मंत्रालय तुरंत इन घटनाओं का संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करें।
प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय महिला आयोग, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के दखल देने का स्वागत किया। महिला समन्वय संयोजिका सरोजबाला के नेतृत्व में शिखा, रीना, अंशु, योगिता, संतोष, सीमा, दीक्षा, अंजु, चित्रा, सुषमा, शशि देवी, संयोगिता, वंदना, विनीता, सुप्रिया, जीत अरोरा, प्रीति, दीप्ति, भागेश, राशि, प्रतिभा, प्रभा, दुर्गेश, किरण्, गायत्री, गीता, रीना, कुमकुम, शौर्या, रुचि, सरिता आदि ने प्रदर्शन के बाद डीएम को ज्ञापन दिया।