डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
बेसिक शिक्षा विभाग के उत्तरप्रदेश के अंतर्गत संचालित परिषदीय एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में नामांकित छात्राओं के मानसिक एवं शारीरिक रूप से शक्तिशाली बनाये जाने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का क्रियान्वयन सुनिश्चित कराया जा रहा है। उसी के क्रम में उच्च प्राथमिक विद्यालय पपसरा वि. क्षे. जोया, जनपद -अमरोहा में प्रशिक्षक पुरुजीत सिंह द्वारा 24 दिवसीय आत्म रक्षा प्रशिक्षण समाप्त हुआ। सभी प्रतिभागियों ने पूरे प्रशिक्षण के दौरान बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि खंड शिक्षाधिकारी जोया प्रकाश चंद्र द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किये गए।उनके सम्मुख छात्राओं ने सीखें हुए प्रशिक्षण का प्रदर्शन भी करके दिखाया जिसपर खंड शिक्षाधिकारी और अभिभावकों ने बच्चों और प्रशिक्षक पुरुजीत की खूब प्रसंशा की। खंड शिक्षाधिकारी ने पुरुजीत सिंह से कहा की खेलों में आपका योगदान हमेशा से सरहनीय रहा है और आगे भी आपसे इसी तरह के सहयोग की अपेक्षा है।
इस अवसर पर प्रधानचर्या रामकिशोर, वर्षा गुप्ता, पिंकी रानी, डॉ शहजाद रजा आदि उपस्थित रहें।