डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
हर बार अपनी मेहनत का लोहा मनवाने वाले योगासन एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पुरुजीत सिंह ने नेशनल अस्मिता खेलो इंडिया योगासना वोमेंस लीग 2023-24 में असिस्टेंट कंपीटिशन मैनेजर एवं जज के पद पर चयनित होकर एक बार पुनः अपनी कर्तव्यनिष्ठा और लगन से यह साबित कर दिया है कि खेलों के प्रति उनकी निष्ठा और मेहनत सराहनीय है।
जिला योगासन स्पोर्ट एसोसिएशन अमरोहा इस बार योगासन के दो नेशनल कम्पटीशन होस्ट कर रहे हैं। जो कि गुरुकुल शिक्षापुरम् (चोटीपुरा) में आयोजित किए जाएंगे। पहला कम्पटीशन खेलो इंडिया अस्मिता वीमेंस नेशनल योगासन चौंपियनशिप 8 से 10 मार्च दूसरा कम्पटीशन सीनियर वीमेंस नेशनल योगासन चौंपियनशिप 11 से 13 मार्च को होगा।
इस कार्यक्रम की पूर्ण ज़िम्मेदारी एवं सफल कार्यान्वयन के लिए एसोसिएशन के सचिव द्वारा यह उत्तरदायित्व पुरुजीत सिंह को सौंपा गया है।
इससे पूर्व में भी पुरुजीत सिंह राज्य स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024 के सफल आयोजन के लिए जनपद अमरोहा से एनआईएस कोच अमरोहा, पुरुजीत सिंह को प्रतियोगिता में लगातार तीन बार निर्णायक के रूप में नामित किया गया था।
वॉलीबॉल खेल के नेशनल प्लेयर ने खेल के क्षेत्र में अपनी मेहनत एवं लगन से आज बेसिक शिक्षा विभाग के बच्चों को एक अलग ही मुक़ाम पर पहुँचा दिया है।अपने ख़ाली समय में पुरुजीत सिंह ग्रामीण बच्चों को वॉलीबॉल खेल के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण देते है।इसी के साथ साथ ग्रामीण छात्राओं को पुरुजीत सिंह निःशुल्क आत्मरक्षा का भी प्रशिक्षण प्रदान करते है। योग में भी पुरुजीत सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष की भूमिका में कार्यरत है। इनकी उपलब्धियों में एक उपलब्धि यह भी है की ये क्रीड़ा भारती अमरोहा के ज़िलाध्यक्ष भी है जिसमे ग्रामीण बच्चों की प्रतिभाओं एवं ग्रामीण खेलों को एक मंच देकर उनकी प्रतिभाओं को निखारने का काम क्रीड़ा भारती करती है।इतना ही नहीं पुरुजीत सिंह खो खो जनपद अमरोहा के सचिव पद पर भी शोभामान है।
पूर्व में भी पुरुजीत सिंह प्रदेश स्तर एवं मण्डल स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं में सेलेक्टर की भूमिका का निर्वहन भी कर चुके है। पूरे शिक्षक समाज एवं विभाग को उनपर गर्व है साथ ही साथ सभी ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएँ दी।