डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जनपद अमरोहा के कृषक इंटर कॉलेज, कोठी खिदमतपुर के प्रधानाचार्य डॉ.जागन लाल दिवाकर ने मुरादाबाद मंडल के मंडलायुक्त को पत्र भेजकर तहबाजारी के ठेके को लेकर चल रहे ठेकेदारों के झगड़े से कॉलेज को मुक्त कराने की मांग की है।
पत्र में उल्लेख किया गया है कि मतलूब अहमद पुत्र स्वर्गीय जुम्मा निवासी डेहरी जुम्मन जिला मुरादाबाद ने विद्यालय के संबंध में प्रार्थना पत्र देकर आपके आदेश के अनुपालन में प्रथम जांच कांता प्रसाद जीआईसी प्रिंसिपल मुरादाबाद से कराई जा चुकी है अब दूसरी बार पुनः प्रार्थना पत्र देकर विद्यालय की जांच डीडीआर द्वारा आपके आदेश के अनुपालन में गतिमान हैं। आपस में दोनों तेली जाति के लोगों की बाजार के ठेकेदारी को लेकर करीब 16 साल से 1 लड़ाई जारी है। वर्ष 15-16 में मतलूब अहमद ने 25 लाख का बाजार कॉलेज का ठेका प्रांगण में टेंडर के द्वारा लिया था परंतु मतलूब अहमद के विरुद्ध इमामुद्दीन ने हाईकोर्ट में जाकर 45 लाख ठेके का मुकदमा दायर किया उनके पक्ष में आदेश पारित कर दिय गए और तहबाजारी का ठेका इमामुद्दीन के नाम हो गया। ं इन दोनों की आपसी लड़ाई है विद्यालय से कोई संबंध नहीं है तथा विद्यालय की अनावश्यक जांच कराकर बच्चों के जनहित के साथ-साथ विद्यालय के शैक्षिक वातावरण को प्रभावित कर रहे हैं। उक्त प्रकरण का निदान कराने का कष्ट करें। विद्यालय की शांति व्यवस्था कायम हो सके।