डॉ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
14 मार्च को उच्च प्राथमिक विद्यालय गजरौला में वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से समां बांध दिया। इस मौक पर धनौरा की उपजिलाधिकारी चंद्रकांता ने सभी से मतदान की अपील की।
20 नारियों 20 सर्वश्रेष्ठ माताओं का सम्मान
मुख्य अतिथि एसडीएम धनौरा चंद्रकांता विशिष्ट अतिथि मीनाक्षी चौधरी और सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉ मधु चतुर्वेदी जी रहीं। नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती राजेंद्री देवी अध्यक्ष के रूप में उपस्थित रहीं जुबिलेंट भरतिया फाउण्डेशन से अजमत सीएसआर , जया सहायक प्रबंधक उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के प्रथम चरण में स्वागत सम्मान की कड़ी में विभिन्न विभागों से आमंत्रित 20 नारी शक्ति को अभिनंदन पत्र भेंट कर शाल और पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया जिसमें एसडीएम धनौरा, डॉक्टर संगीता सिन्हा सीएचसी गजरौला से डिग्री कालेज से नम्रता वर्मा प्राचार्या , डाइट प्राचार्या, बीएसए अमरोहा , महिला थानाध्यक्ष गजरौला, नगर पालिका अध्यक्ष गजरौला राजेंदी देवी , शालिनी गुप्ता अधिशासी अभियंता नगरपालिका गजरौला, हेमा तिवारी, सुमन रानी दोनों राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका ,
सब इन्स्पेक्टर एंटीरोमियो टीम आरक्षी पारुल, रेखा एसएमसी अध्यक्षा, आदि सम्मानित की गईं एवं 20 सर्वश्रेष्ठ माताएं सम्मानित की गईं।
मोटे अनाज अपनाओ
इसके अतिरिक्त अनुशासन, स्वच्छता, सर्वाधिक उपस्थिति हेतु प्रत्येक कक्षा से 4 छात्र/छात्राओं को पुरस्कृत किया गया । सारे विद्यालय से विद्यालय प्रमुख के रुप में एक छात्र व एक छात्रा को पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही एक से बढ़कर एक कार्यक्रम की प्रस्तुति छात्र छात्राओं द्वारा दी गई जो अपनी प्रस्तुति के माध्यम से मतदान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मोटे अनाज अपनाओ, लिंग भेद का सशक्त सन्देश दे रहे थे। एसडीएम धनौरा ने अपने वक्तव्य में मतदान की पुरजोर अपील करते हुए कहा कि सभी नागरिक अपने मत का प्रयोग अवश्य करें। ब्लॉक प्रमुख गजरौला ने भी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर जोर देते हुए मतदान की अपील की।
नारी अस्मिता पर खूबसूरत ग़ज़ल
नारी अस्मिता पर एक बड़ी ही खूबसूरत ग़ज़ल डॉ. मधु चतुर्वेदी जी ने पढ़ी जिसे सुनकर अभिभावक और अतिथि सभी मंत्रमुग्ध हो गए। बच्चों की सुन्दर प्रस्तुतियों की कार्यक्रम में अपनी और आकर्षित करती सेल्फी प्वाइंट अपने आप में ख़ास लग रही थी। अंत में रेखा रानी ने सभी अतिथियों का हृदय से आभार व्यक्त किया और और बेटियों पर आधारित अपनी रचना भी प्रस्तुत करी। सुमन रानी एवं हेमा तिवारी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। संचालन रुचिका गोयल और डॉक्टर पृथी सिंह ने किया। मीना,आकांक्षा मिश्रा , शशि बाला रिंकी चौधरी ,सुदेश, शीला वर्मा ,नितिका संगल, दीपक कुमारी, उमा देवी, दीपिका रानी विभूति त्रिवेदी, विचित्रकुमार सक्सेना, पंकज त्यागी तनु गोयल सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा अतिथि रूप में विपिन पंघाल, जोगिंदर सिंह, जयवीर सिंह, रणवीर सिंह, कमल शर्मा सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।