डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
प्राथमिक विद्यालय पतेई खादर विकासखंड क्षेत्र गंगेश्वरी में 30 मार्च शनिवार को वार्षिक परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ अमरोहा यशपाल सिंह ने बच्चों को परीक्षाफल वितरित किया।
इस बीच कार्यक्रम में अभिवावकों एवं गणमान्य नागरिकगणों विद्यालय परिवार की उपस्थिति में कक्षा अनुसार प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कुल 17 बच्चों में विद्यालय टॉपर आदित्य व राधिका को प्रमाण पत्र व सील्ड गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक यशपाल सिंह ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बच्चों को और भी मेहनत के साथ निरंतर पढ़ाई व अभ्यास कर जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। शिक्षा का महत्व और हमारे जीवन में इसके योगदान के बारे में कहा कि शिक्षा वह यंत्र है जो हमारे जीवन की सभी चुनौतियों और और डर को मिटाने में मदद करती है।
शिक्षा सामाजिक मनुष्य बनाती
जिला उपाध्यक्ष गौरव नागर ने कहा शिक्षा रूपी वह यंत्र है जो खुश और शांतिप्रिया बनाने के लिए बेहतर सामाजिक मनुष्य बनाती है। अभिवावको का ध्यान आकर्षण करने हेतु कहा कि अभिभावक के हिम्मत और हौसले के लिए भी शिक्षा बहुत जरूरत होती है। विद्यालय में शिक्षक एक विचार देता है सफलता का सूत्र देता है ,उस विचार को सींचने और उसे हरा भरा रखना मां बाप का कर्तव्य होता है, हो सकता है कोई विद्यार्थी पढ़ाई में औसत अंको से पास हो परंतु अगर उन्हें संस्कार और आदर्शों का सहारा मिल जाए तो यह ही बच्चे कामयाबी का नया इतिहास लिख सकते हैं।
विद्यालय में कक्षा बार प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कक्षा एक प्रथम अन्वी द्वितीय आकांक्षी तृतीय लक्ष्य, कक्षा 2 प्रथम अनमोल द्वितीय प्रिंस तृतीय देवकांत, कक्षा 3 प्रथम प्रशांत द्वितीय सोनाक्षी कक्षा 4 आदित्य,प्रशांत, कक्षा 5 दक्ष प्रथम दीपेश व द्वितीय मनीष तृतीय नितिका स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से विजेंद्र सिंह ऋषभ चौधरी गौरव नागर संदीप कुमार ,राजीव सिंह, नन्हे सिंह, प्रेम सिंह , देशराज सिंह ,प्रेमवती ,मीना, होस्यारी ,नीरज देवी शिक्षक एवं सम्मानित नागरिक गण उपस्थित रहे।