डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी एसपी कुँवर अनुपम सिंह,सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्र ने स्वयं सहायता समूह की महिलाएं जो प्रतिमाह 5 लाख रुपए और तीन लाख रुपए कमा रही है उनको प्रशस्ति पत्र और दीवाल घड़ी भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इसी प्रकार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला कर्मचारियों को भी दीवाल घड़ी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उल्लेखनीय कार्य करने वाले यूपी ग्रामीण प्रथमा बैंक के शाखा प्रबंधक मनोनीत सैनी संग अन्य प्रबंधकों को सम्मानित किया गया।
ऋण वितरण के मेगा कैंप का आयोजन
7 मार्च को डीएम राजेश कुमार त्यागी की अध्यक्षता में विकास भवन परिसर में दीनदयाल अंत्योदय योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को ऋण वितरण के मेगा कैंप का आयोजन किया गया।
डीएम ने की दीदियों के कार्य की प्रशंसा
इस अवसर पर स्वयं सहायता समूह की बड़ी संख्या में उपस्थित दीदियों ने अपने सुझाव समस्या और व्यवसाय के बारे में जिलाधिकारी के समक्ष जानकारी दी और जिलाधिकारी ने उन सुझाव समस्या को संबंधित अधिकारियों से समय रहते निस्तारण कराए जाने का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी ने समूह की दीदियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब बहुत अच्छा कार्य रही हैं। व्यवसाय में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दें ताकि आपके बनाए हुए उत्पादों की मांग अन्य जनपदों में भी हो सके। ब्रांडिंग पर विशेष ध्यान दें। कहा की जनपद में बहुत सी ऐसी स्वयं सहायता समूह की दीदियां है जो 5 लाख से भी ऊपर प्रति माह इनकम कर रही हैं आप भी मेहनत करिये जल्द ही आप भी अधिक से अधिक पैसा कमा सकेंगी ।
शत प्रतिशत ऋण वितरण कराएं
जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित कियाकि जो बैंक स्तर पर आवेदन प्राप्त होने के पश्चात लंबित पड़े हैं उनका शत प्रतिशत ऋण वितरण कराया जाए ।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने ऐसी इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र परियोजना निदेशक अमरेंद्र प्रताप सिंह जिला विकास अधिकारी सरिता द्विवेदी सहित अन्य संबंधित अधिकारी और बड़ी संख्या में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी दीदियां मौजूद रहीं।