डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए एनआईसी मंे मतदान कार्मिकांे की ड्यूटी के लिए प्रथम चरण का रेण्डमाइजेशन किया।
प्रभारी कार्मिक/सीडीओ एके मिश्र ने बताया कि इस मौके पर उनके अलावा पीडी डीआरडीए अमरेंद्र प्रताप सिंह और तकनीकी निदेशक/डीआईओ एनआईसी नलिन कौशिक उपस्थित रहे। 27 मार्च को अपराह्न 3 बजे से सभी’ विभागांे के कार्यालयाध्यक्ष उपस्थित होकर ड्यूटी आदेश प्राप्त करेंगे। सम्बन्धित कार्मिक को ड्यूटी आदेश प्राप्त कराकर ’30 मार्च को सायं 5’ बजे तक रिसीविंग नोडल अधिकारी को जमा कराना होगा।
ड्यूटी आदेश के साथ परिचय पत्र, प्रारूप 12 (पोस्टल बैलेट से मतदान हेतु) तथा 12 क (इलेक्शन ड्यूटी सर्टीफिकेट) हेतु संलग्न करके दिया जा रहा है। प्रथम चरण मे पीठासीन और मतदान अधिकारी प्रथम को जोया रोड स्थित लिटिल स्कालर्स एकेडमी में प्रशिक्षण दिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि प्रथम चरण का प्रशिक्षण दो पालियांे मे 3 अप्रैल से 5 अप्रैल की प्रथम पाली तक चलेगा। 5 अप्रैल 2024 की प्रथम पाली’ मे सेक्टर मजिस्ट्रेट और माइक्रोआब्जर्वर का भी प्रथम चरण की ईवीएम और वीवीपैट के संचालन हेतु व्यावहारिक और सैद्धांतिक प्रशिक्षण भी दिया जायेगा।