डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
’जिलाधिकारी श्री राजेश कुमार त्यागी जी पुलिस अधीक्षक श्री कुँवर अनुपम सिंह जी की गरिमामयी उपस्थित में हसनपुर विधायक महेंद्र सिंह खड़कवंशी ने विधिवत पूजन अर्चन कर फ़ीता काटकर नवीन नंदी गौशाला दढियाल व नंदी विहार गौशाला गुरैठा में पुलिस चौकी का उद्घाटन किया।
टीनशेड तथा भूसा गोदाम का भी लोकार्पण
तत्पश्चात विधायक व जिलाधिकारी द्वारा नंदी बिहार गौशाला में छुट्टा पशुओं के रखरखाव के लिए दो नए टीनशेड तथा भूसा गोदाम का भी लोकार्पण किया गया । जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि पूरे बृहद नंदी बिहार गौशाला की चारदीवारी कराई जाए तथा ब्रह्द नंदी विहार गौशाला में जो तालाब खुदवाए गए हैं उसमें स्वंय सहायता समूह की महिलाओं द्वारा मत्स्य पालन करवाया जाए। ताकि उन्हें रोजगार मिल सके और गौशाला की भी इनकम बढ़ सके। जिलाधिकारी ने कहा कि बृहद नंदी बिहार गौशाला में बृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया जाना चाहिए।
पशुओं की बेहतर देखभाल के निर्देश
जिलाधिकारी ने विधायक संग नंदी बिहार गौशाला का भ्रमण कर पशुओं को देखा और खंड विकास अधिकारी व मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को पशुओं की बेहतर देखभाल के निर्देश दिए। गुरैठा नवीन पुलिस चौकी के उद्घाटन पूर्व जिलाधिकारी विधायक द्वारा दढियाल में नए पशु नंदी शाला का विधिवत पूजन अर्चन मंत्र उपचार के साथ कर फ़ीता काटकर उद्घाटन किया। विधायक महेंद्र सिंह खड़कवंशी ने कहा कि नंदी बिहार गौशाला बन जाने से अवश्य क्षेत्र के जो छुट्टा पशु घूम रहे हैं उन्हें इस गौशाला में संरक्षित किया जा सकेगा जिससे किसानों को सहूलियत मिल सकेगी। जिलाधिकारी ने क्षेत्र में घूम रहे उन पशुओं को इस गौशाला में संरक्षित करने के आदेश दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र और संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।