डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
माध्यमिक शिक्षा मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्रीमती गुलाब देवी ने पाँच मार्च को जनपद अमरोहा में परीक्षा का निरीक्षण किया। ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों की संचालित परीक्षा केंद्र की व्यवस्था को देखकर संतोष व्यक्त किया।
साथ ही केंद्र व्यवस्थापक को निर्देशित किया कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र के सभी कमरों का बरेली बोर्ड और इलाहाबाद तथा लखनऊ से विधिवत मॉनिटरिंग की जा रही है किसी भी तरह की गड़बड़ी करने पर कार्रवाई करने में कोई शिथिलता नहीं की जाएगी। निरीक्षण के समय संयुक्त शिक्षा निदेशक मुरादाबाद मंडल मनोज कुमार द्विवेदी भी अपने सचल दल के साथ थे। शिक्षा मंत्री ने जिला विद्यालय निरीक्षक वीपी सिंह से भी परीक्षाओं के संचालन की बावत वार्ता की। उन्होंने सभी व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए इसी प्रकार निडरता के साथ परीक्षाओं के संचालन के जिला विद्यालय निरीक्षक वीपी सिंह को निर्देश दिए।