डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मोनिका, जिला समन्वयक निर्माण सत्यवीर सिंह के साथ अमरोहा ब्लाक द्वारा कंपोजिट विद्यालय अल्हेदादपुर कलां का निरीक्षण किया। यहां सीडीओ ने बच्चों से प्रश्न किए और शिक्षा की गुणवत्ता संतोषजनक पाई।
बच्चों से ब्लैकबोर्ड पर लिखवाया
विद्यालय में प्रधानाध्यापक पंकज कुमार राणा, विपिन चौहान, अमित, पवन कुमार, योगेंद्र सिंह, मनीष कुमार, रूबी सभी उपस्थित मिले। सीडीओ श्री मिश्र ने कक्षा दो के बच्चों से किताब पढ़वाई तथा ब्लैक बोर्ड पर लिखवाया गया। बच्चांे की प्रतिभा से वह खुश हुए और उनका उत्साहवर्धन किया। 75 नामांकन के सापेक्ष 61 बच्चे विद्यालय में उपस्थित मिले। यहां नींव मंे ईंट चिनाई का कार्य सीडीओ छात्र-छात्राओं व बीएसए ने शुरू कराया।
75 स्कूलों में निर्माण शुरू
बीएसए मोनिका ने बताया कि समस्त विकास खंडों में स्वीकृत 63 प्राथमिक एवं 12 उच्च प्राथमिक विद्यालयों के निर्माण कार्य खंड शिक्षा अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने प्रारंभ करा दिए हैं। सीडीओ ने संविलियन विद्यालय पीलाकुड का निरीक्षण किया, यहां नींव खुदाई का कार्य पूरा हो गया है। नींव र्में इंट चिनाई का कार्य ब्लाक प्रमुख से प्रारंभ कराया गया। विद्यालय में नामांकित 105 बच्चों के सापेक्ष 59 उपस्थित मिले। सीडीओ ने शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए चेताया।
सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्र ने कहा कि सभी निर्माण कार्य मानक के अनुसार व गुणवत्तायुक्त होने चाहिए।
सीडीओ अश्वनी को कंपोजिट विद्यालय अल्हेदादपुर कलां में पढ़ाई संतोषजनक मिली
