डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
सनशाइन न्यूज के तत्वावधान मंे मतदान जागरूकता का अभियान संचालित किया जा रहा है। आज विवेक, पंकज, फरहत, निशात, दीपक और शीबान ने मतदान जागरूकता की अलख जगाई है।
एक नजर मतदान की तरफ देख लीजिएगा।
जाता रहेगा दर्द अपने राष्ट्र की तरफ देख लीजिएगा।।
मतदान करने से पहले सभी उम्मीदवारों की तरफ एक नजर देख लीजिएगा।।
मायूस होकर सभी उम्मीदवार आ रहे हैं आपके घर।
आप खुद ही अपने वोट
का असर देख लीजिएगा।।
विवेक कुमार त्यागी
बैंक कॉलोनी गजरौला
…………………….
राष्ट्रहित में मतदान करो तुम।
जनहित में मतदान करो तुम।।
अधिकार तुम्हारा है मत देना
इससे वंचित न होना तुम।
पांच वर्ष पछताओगे तुम।
लोभ लालच में न फंस जाना तुम।।
श्रीमती पंकज त्यागी
बैंक कॉलोनी गजरौला
………………….
वोट हम सबको बराबर बनता है यह एक ऐसी चीज है जो जाति धर्म या वर्ग के बीच भेदभाव नहीं करता है हम सबको चाहिए अच्छे लोकतंत्र के लिए ईमानदार साफ सुथरी छवि शिक्षित उम्मीदवार को चुनना चाहिए मतदान करने का अवसर कभी नहीं भूलना चाहिए।
फरहत नाज सैफी
सहायक अध्यापक
संविलियन विद्यालय शकरपुर समसपुर
ब्लॉक जोया….
……………………………
जगरूक होकर करो मतदाता मतदान। राज धर्म निर्वाह को करिए यह शुभदान। सब कामों को छोड़कर करना है यह काम एक दिवस मतदान का बाकी दिन आराम उंगली पर स्याही लगे यही वोट की पहचान आओ करें सभी 26 अप्रैल 2024 को शत प्रतिशत मतदान
निशात परवीन
सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय चौधरपुर
ब्लॉक जोया…
……………………..
. देश की खातिर …..
इस बार..भारत- देश की खातिर ,वोट डालने जाना होगा ,
नए राष्ट्रीय निर्माण को, इतिहास सा लिख जाना होगा ,
१…सारे काम – काज छोड़ ,26 अप्रैल को बूथ पर जाना होगा
सबकी बातें सुना -अनसुना कर , सिर्फ अपने विवेक से करना होगा
मतदान के अधिकार का प्रयोग कर, अपना हक पाना ही होगा
सही उम्मीदवार को चुन ,देश का भविष्य गढना ही होगा
इस बार भारत देश के खातिर……
२….देशभक्ति,राष्ट्रीय निर्माण ,विश्व में अपनी पहचान का जज्बा…. जगाना होगा
घर,परिवार ,समाज से …ऊपर उठ, सिर्फ भारत -देश पर मर-मिट जाना होगा
अपनी अंगुली से अबकी बार ,सही उम्मीदवार का नीला बटन दबाना होगा
शत प्रतिशत वोटिंग कर ..पूरी दुनिया में ,देश का परचम लहराना होगा
इस बार भारत देश की खातिर …….
दीपक कुमार भोला.
प्रधानाध्यापक प्राथमिक स्तर
संविलियन विद्यालय तरारा हाजीपुर
.विकास क्षेत्र …हसनपुर जिला ….अमरोहा
……………………..
वोट देश का विश्वास है. वोट एक गवाही है जिसका सही तरीके से उपयोग किया जाना चाहिए। वोट की पर्ची को महज कागज का टुकड़ा न समझें, यह देश का भाग्य तय करती है। मेरे एक वोट से क्या फर्क पड़ेगा ये सोचना भी नासमझी है. यह सिर्फ एक वोट नहीं बल्कि अंतरात्मा की आवाज है। यह वोट निष्ठा की प्रतिज्ञा है ,वोट एक राष्ट्रीय अमानत और कर्तव्य है और इसका उचित उपयोग हर भारतीय का अधिकार और जिम्मेदारी है। वोट के सही प्रयोग से ही हम अपने भविष्य के लिए बेहतर निर्णय ले सकते हैं।
सुहैल अख्तर उर्फ़ शिबान क़ादरी
हेड मास्टर प्रा0 वि0 शहबाजपुर पट्टी
………………….